ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrologyhoroscope Shani Rajyog 2023 Know the position of Shani in horoscope Rajyog will be formed in 2023 horoscope how and whom benefit

Shani Rajyog 2023: अपनी कुंडली में जान लें शनि की स्थिति, 2023 में बनेगा राजयोग, जानें कैसे और किसको दिलाएगा फायदा

शनि के शश योग के बारे में अगर आप जानते हैं तो आपको बता दें कि शनि का यह योग जिसकी कुंडली में बनता है तो उसके पास मान-सम्मान, ऊंचा पद और धन आने से कोई नहीं रोक सकता। इसलिए इसे शश राजयोग कहते हैं। आने

Shani Rajyog 2023: अपनी कुंडली में जान लें शनि की स्थिति, 2023 में बनेगा राजयोग, जानें कैसे और किसको दिलाएगा फायदा
Anuradha Pandeyलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 29 Dec 2022 11:12 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

शनि के शश योग के बारे में अगर आप जानते हैं तो आपको बता दें कि शनि का यह योग जिसकी कुंडली में बनता है तो उसके पास मान-सम्मान, ऊंचा पद और धन आने से कोई नहीं रोक सकता। इसलिए इसे शश राजयोग कहते हैं। आने वाले साल में शनि के राशि बदलने पर शश योग बनेगा। ऐसे में आप भी अपनी कुंडली चेक कर लें। अब जानते हैं कुंडली में यह योग ग्रहों की कैसी स्थिति में बनता है।

Shani sadesati 2023: धनु राशि के लिए उतर जाएगी साढ़ेसाती, इन 4 प्वाइंट्स से समझें उतरती साढ़ेसाती के प्रभाव

जिनकी कुंडली में शनि पहले, चौथे, सातवें और दसवें घर में अपनी राशि मकर या कुंभ में विराजमान होते हैं, उनकी कुंडली में पंच महापुरुष योग में शामिल एक शुभ योग बनता है। इस योग को  ही ‘शश’ योग कहते हैं। किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव-इस योग के बारे में बात करें तो 2023 में कुछ राशियां इस योग के प्रभाव में आएंगी। इनमें मेष राशि वालों पर धन की कोई कमी नहीं रहेगी, नौकरी करने वालों के लिए यह योग खुशखबरी लेकर आएगा, आपको पदोनन्ति मिल सकती है।

इसके अलावा धनु और कुंभ राशि वालों के लिए भी यह योग पैतृक संपत्ति से धन मिलने के योग और समाज में कोई सम्मानीय पद को लेकर आ रहा है। इस योग की खास बात यह है कि अगर आपकी कुंडली में यह योग नहीं, लेकिन तुला और वृश्चिक राशि वालों के लिए यह योग तब उन्हें अच्छा फल देता है, अगर उनकी कुंडली में शनि की स्थिति अच्छी होती है। इसलिए शनि के अच्छे और बुरे होने से घबराए नहीं, शनि न्यायप्रिय देवता हैं और आपको आपके कर्मों के अनुसार फल देंगे। 

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े