ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyHoroscope September 17 in the position of planets will strengthen the financial condition of Pisces people today take these precautions Astrology in Hindi

राशिफल 17 सितंबर: ग्रहों की स्थिति से आज मीन राशिवालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, बरतें ये सावधानियां

17 सितंबर को ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। कन्‍या राशि में सूर्य, मंगल और बुध, तुला राशि में शुक्र, केतु वृश्चिक राशि में हैं। मकर राशि में शनि, गुरु और चंद्रमा हैं। ग्रहों की स्थिति...

राशिफल 17 सितंबर: ग्रहों की स्थिति से आज मीन राशिवालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, बरतें ये सावधानियां
Alakha Singhज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय,गोरखपुरFri, 17 Sep 2021 07:29 AM
ऐप पर पढ़ें

17 सितंबर को ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। कन्‍या राशि में सूर्य, मंगल और बुध, तुला राशि में शुक्र, केतु वृश्चिक राशि में हैं। मकर राशि में शनि, गुरु और चंद्रमा हैं। ग्रहों की स्थिति बदली है। खराब ग्रह स्थिति शुरू हुई है। जनमानस को बहुत बचकर पार करना होगा। मंगल बुध के साथ अच्‍छी स्थिति में नहीं हैं। शत्रु क्षेत्री हैं। शत्रु ग्रह के साथ हैं और काल पुरुष के षष्‍ठ भाव में मंगल और सूर्य दोनों ही उपस्थित हो गए हैं। उधर, गुरु और शनि मकर राशि में उपस्थित हैं। चंद्रमा भी वहां पर हैं। हालांकि चंद्रमा तो सवा दो दिन के लिए होते हैं लेकिन ग्रहों की ये स्थिति जनमानस के लिए अच्‍छी नहीं है। अपनी, अपने बच्‍चों और परिवार की सेहत पर पूरा-पूरा ध्‍यान दें।

राशिफल :
मेष-सीने में विकार की आशंका है। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य में समस्‍या आ सकती है। कोर्ट-कचहरी के काम ध्‍यानपूर्वक पूरे करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी थोड़ा मध्‍यम समय कहा जाएगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृषभ-जोखिम से थोड़ा उबरे हैं। सम्‍मान को कोई ठेस न पहुंचे इस पर ध्‍यान देने की जरूरत है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम भी अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी सही समय है। बस अपने मान-सम्‍मान पर ध्‍यान रखें। शनिदेव की अराधना करते रहें।

मिथुन-जोखिम भरा समय है। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान अच्‍छी स्थिति में है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से थोड़ा मध्‍यम समय कहा जाएगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

कर्क-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। नए रोजगार की शुरुआत अभी न करें। नौकरी-चाकरी में थोड़ा सा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार भी मध्‍यम दिख रहा है। शनिदेव की अराधना करें। शनि तत्‍व का दान करें।

सिंह-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में खलल पड़ सकता है। घरेलू सुख बाधित दिख रहा है। गृहकलह का संकेत है। सीने में विकार की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम दिख रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-घरेलू चीजों को शांत होकर निपटाएं। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। रक्‍तचाप अनियमित हो सकता है, ध्‍यान रखें। हालांकि संभालने वाला पक्ष आपका मजबूत है। फिर भी ध्‍यान रखें। सावधानी से आगे बढ़ें। प्रेम-व्‍यापार धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-पराक्रम रंग लाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप बहुत सही चल रहे हैं। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

धनु-कुटुम्‍बीजनों में थोड़ी समस्‍या रहेगी। झगड़ा हो सकता है। स्थिति को लेकर मन दु:खी हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार थोड़ा जोखिम भरा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

मकर-स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा। उर्जा का स्‍तर थोड़ा ऊपर-नीचे होता रहेगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी चलती रहेगी। शनिदेव की अराधना करते रहें।

कुंभ-मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य भी थोड़ा सा परेशानी वाला दिख रहा है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। कुल मिलाकर मध्‍यम समय कहा जाएगा। सूर्यदेव को जल दें। राहत मिलेगी।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें