Horoscope may 2 2020: libra zodiac sign people will be financially benefited but Capricorn may have to face some big problem know the condition of other zodiac signs राशिफल 2 मई: तुला राशि के जातकों को होगा आर्थिक लाभ तो मकर राशि को झेलनी पड़ सकती है कोई परेशानी, जानें अन्य राशियों का हाल , एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Horoscope may 2 2020: libra zodiac sign people will be financially benefited but Capricorn may have to face some big problem know the condition of other zodiac signs

राशिफल 2 मई: तुला राशि के जातकों को होगा आर्थिक लाभ तो मकर राशि को झेलनी पड़ सकती है कोई परेशानी, जानें अन्य राशियों का हाल

ग्रहों की स्थिति-सूर्य और बुध मेष राशि में हैं। बहुत अच्‍छा योग है। शुक्र वृषभ राशि में हैं। अच्‍छी बात है। स्‍वग्रही हैं। चंद्रमा सिंह राशि में हैं। अच्‍छी बात है। गुरु, मंगल और शनि...

Manju Mamgain ज्योतिषाचार्य पंडित नरेन्द्र उपाध्याय, गोरखपुरFri, 1 May 2020 05:37 PM
share Share
Follow Us on
राशिफल 2 मई: तुला राशि के जातकों को होगा आर्थिक लाभ तो मकर राशि को झेलनी पड़ सकती है कोई परेशानी, जानें अन्य राशियों का हाल

ग्रहों की स्थिति-सूर्य और बुध मेष राशि में हैं। बहुत अच्‍छा योग है। शुक्र वृषभ राशि में हैं। अच्‍छी बात है। स्‍वग्रही हैं। चंद्रमा सिंह राशि में हैं। अच्‍छी बात है। गुरु, मंगल और शनि मकर राशि में हैं। यह अच्‍छी स्थिति नहीं कही जाएगी। अभी जो ग्रहों की स्थिति बनी हुई है। बहुत अच्‍छी नहीं है लेकिन बहुत जल्‍दी यह तिकड़ी टूटेगी और राहत मिलेगी। यह बात सही है कि एकदम से सही स्थिति आने में थोड़ा समय लगेगा। आंतरिक दृष्टिकोण से कुछ बहुत अच्‍छा होने वाला है। केवल इसे भयावह स्थिति के तौर पर न देखें। बस अपने को बचा ले जाएं। आने वाला दिन बहुत अच्‍छा और सुखद होगा।

राशिफल-
मेष-स्‍
वास्‍थ्‍य का ध्‍यान दें। मंगल, शनि के साथ मिलकर कोई अच्‍छी स्थिति नहीं बना रहे हैं। सूर्य की स्थिति अच्‍छी है लेकिन भावनाओं पर नियंत्रण जरूर रखें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक क्षेत्र में कुछ अच्‍छा समाचार मिल सकता है।सूर्यदेव को जल दें।

वृषभ-सरकारी तंत्र से बिल्‍कुल मत उलझिएगा। कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम में दूरी बनी हुई है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से कुछ अच्‍छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है। ताम्रपात्र का दान करना अच्‍छा हो सकता है।

मिथुन-पराक्रमी बने रहेंगे। अंदर बैठकर भी कुछ चीजों को कर सकते हैं आप। कुछ सोच को इम्‍प्‍लीमेंट कर सकते हैं। यह वही समय है। अपना दिमाग लगाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम में दूरी बनी हुई है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। मां काली की वंदना करना अच्‍छा होगा।

कर्क- स्थिति थोड़ी सुधार में है। धन लाभ की स्थिति है। वाणी पर नियंत्रण रखें। कुटुम्‍बों में कोई समस्‍या न आ जाए। पूंजी निवेश अभी न करें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम में सुधार, व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से कुछ अच्‍छा हो जाएगा। बजरंग बली का ध्‍यान करें।

सिंह-सुकुमारता बढ़ेगी। नायक-नायिका की भांति चमकते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार में सुधार है। प्रेम की स्थिति भी सुधार की ओर बढ़ेगी। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-चिंताकारी स्थिति का सृजन हो रहा है। किसी चीज को लेकर परेशान हो सकते हैं। खर्च की अधिकता को लेकर परेशान हो सकते हैं। मन व्‍याकुल रहेगा। आगे सब ठीक होगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से कुछ न कुछ इंतजाम होता रहेगा। सूर्यदेव को जल देना उचित होगा।

तुला-आर्थिक स्थिति कुछ लाभ की ओर जाएगी। कुछ लाभकारी योजना बनेगी। अपने स्‍वास्‍थ्‍य और लॉकडाउन का ध्‍यान रखते हुए मानसिक तौर पर कुछ चीजों की प्‍लानिंग करें, सब ठीक होगा।ओवरऑल सब सही चल रहा है। प्रेम में दूरी बनी रहेगी। शनिदेव को मानसिक तौर पर प्रणाम करना अच्‍छा रहेगा।

वृश्चिक-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। कुछ शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। सुधार की ओर जा रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम में कोई रिस्‍क न लें। व्‍यवसायिक पक्ष समय के साथ सुधर जाएगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

धनु-स्थिति ठीक है। किसी तरह की कोई समस्‍या नहीं है।लेकिन बहुत ध्‍यान देकर चलें। कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय तीनों मध्‍यम है।

मकर-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य में कोई रिस्‍क न लें। प्रेम,स्‍वास्‍थ्‍य,व्‍यापार तीनों की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। बचकर पार करें। मां काली की वंदना करें।

कुंभ-भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी की योजना बनेगी। सरकारी तंत्र से कुछ राहत मिल सकती है। जीवनसाथी और अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। सूर्यदेव को जल दें।

मीन-विरोधी डिस्‍टर्ब करने की कोशिश करेंगे लेकिन उनकी एक नहीं चलेगी। अंतत: परास्‍त हो जाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर चिंतित हो सकते हैं। प्रेम में तू-तू मैं-मैं हो सकती है। ओवरऑल सब ठीक है। स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान रखें। पीली वस्‍तु पास रखें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!