Hindi Newsधर्म न्यूज़Horoscope May 10: Eclipse Yoga to be made soon what will be the effect on your zodiac read today horoscope Aaj ka Rashifal

राशिफल 10 मई: जल्द बनेगा ग्रहण योग, आपकी राशि पर क्या होगा प्रभाव, पढ़ें आज का राशिफल

ग्रहों की स्थिति-सूर्य और चंद्रमा मेष राशि में हैं। शुक्र, बुध और राहु वृषभ राशि में हैं। मंगल मिथुन राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। मकर राशि में शनि और कुंभ राशि में गुरु का गोचर है। सूर्य...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 10 May 2021 07:48 AM
share Share
Follow Us on
राशिफल 10 मई: जल्द बनेगा ग्रहण योग, आपकी राशि पर क्या होगा प्रभाव, पढ़ें आज का राशिफल

ग्रहों की स्थिति-सूर्य और चंद्रमा मेष राशि में हैं। शुक्र, बुध और राहु वृषभ राशि में हैं। मंगल मिथुन राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। मकर राशि में शनि और कुंभ राशि में गुरु का गोचर है। सूर्य के साथ चंद्रमा हैं। यानी निर्जीव अवस्‍था में हैं। चतुर्दशी से शुरू होकर अमावस्‍या तक वहां विराजमान रहेंगे। फिर ग्रहण योग बन जाएगा, वृषभ राशि में आ जाएंगे। कुल मिलाकर एक और खराब स्थिति की शुरुआत कहेंगे।


राशिफल-


मेष-
उर्जा का स्‍तर ऊपर-नीचे होता रहेगा। मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम ठीक-ठाक है लेकिन बहुत अच्‍छी स्थिति में नहीं है। संतान भी मध्‍यम अवस्‍था में रहेगी। कुल मिलाकर प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार के लिए मध्‍यम समय है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ढीला रहेगा। प्रेम की स्थिति बिल्‍कुल भी ठीक नहीं है। संतान पर भी ध्‍यान दें। व्‍यवसायिक स्‍तर नरम-गरम बना रहेगा। तांबे की कोई भी वस्‍तु दान करना आपके लिए उचित होगा।

मिथुन-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में दूरी रहेगी। मन अप्रसन्‍न रहेगा। बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यवसाय बहुत अच्‍छा नहीं दिख रहा है। कुल मिलाकर मध्‍यम समय कहा जाएगा। लाल वस्‍तु दान करें। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं दिख रही है। चंद्रमा के सूर्य के साथ जाने से इम्‍यून सिस्‍टम आपका डाउन रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित हो सकता है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी नहीं दिख रही है। व्‍यापारिक स्थिति भी थोड़ी डांवाडोल ही है। कुल मिलाकर बचकर पार करें। सफेद वस्‍तु पास रखें। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-जोखिम से उबर चुके हैं आप। प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य और संतान में सुधार होगा। व्‍यवसायिक स्‍तर भी आपका सही रहेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

कन्‍या-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। अपने और जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

तुला-व्‍यवसायिक स्थिति ठीक है। आपका और जीवनसाथी का स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित हो सकता है। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृश्चिक-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। थोड़ा डिस्‍टर्बिंग रहेंगे लेकिन कोई नुकसान नहीं होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेंगे। सूर्यदेव को जल देते रहें।

धनु-मन खिन्‍न रहेगा। भावुक बने रहेंगे। अक्रामकता में आकर कोई निर्णय लेंगे जो ठीक नहीं होगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक-ठाक चल रहा है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

मकर-भूमि-भवन-वाहन की खरीदारी पर विचार कर सकते हैं लेकिन अभी न लेना बेहतर होगा। कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेंगे। सूर्यदेव को जल देना और ताम्रपात्र दान करना आपके लिए अच्‍छा रहेगा।

कुंभ-पराक्रमी बने रहेंगे। आपके द्वारा किया गया पराक्रम आपको सफलता दिलाएगा। व्‍यवसायिक स्‍तर पर चीजें सही हैं। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम पर ध्‍यान दें। सूर्यदेव को जल दें।

मीन-रुपए-पैसे का आवक बना रहेगा। शासन-सत्‍ता पक्ष से नजदीकियां भी बनी रहेंगी। बस वाणी अनियंत्रित हो सकती है। आज के दिन किसी को रुपए-पैसे भी न दें। लौटना मुश्किल होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम करीब-करीब ठीक रहेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें