ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyHoroscope March 31 Aquarius people should not make any kind of investment these people should keep yellow things with them Astrology in Hindi

राशिफल 31 मार्च: ग्रहों की स्थिति आपके लिए शुभ या अशुभ, ज्योतिषाचार्य से जानें सभी 12 राशियों का हाल

ग्रहों की स्थिति-राहु मेष राशि में हैं। केतु तुला राशि में हैं। शुक्र, मंगल, शनि मकर राशि में हैं। गुरु कुंभ राशि में हैं। सूर्य, बुध, चंद्रमा मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं। राशिफल- मेष-बच्‍चों की

राशिफल 31 मार्च: ग्रहों की स्थिति आपके लिए शुभ या अशुभ, ज्योतिषाचार्य से जानें सभी 12 राशियों का हाल
ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय,गोरखपुरThu, 31 Mar 2022 09:34 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

ग्रहों की स्थिति-राहु मेष राशि में हैं। केतु तुला राशि में हैं। शुक्र, मंगल, शनि मकर राशि में हैं। गुरु कुंभ राशि में हैं। सूर्य, बुध, चंद्रमा मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं।

राशिफल-
मेष-
बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं संभव है। सरकारी तंत्र से गाज गिर सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक रहेंगे लेकिन सावधानी जरूर बरतें। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।

वृषभ-आर्थिक मामले सुलझेंगे। भ्रामक समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है। प्रेम की स्थिति नरम-गरम है। व्‍यापार आपका ठीक चलता रहेगा। गणेश जी की अराधना करते रहें।

 

मिथुन-कोर्ट-कचहरी से बचें। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यवसाय में कोई नई शुरुआत न करें। जो चल रहा है उसे चलने दें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार मध्‍यम गति से चलेगा। गणेश जी की अराधना करते रहें।

कर्क-यात्रा में कष्‍ट की आशंका है। अपमानित होने का भय रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार भी मध्‍यम दिख रहा है। गणेश जी की अराधना करते रहें। लाल वस्‍तु अपने पास रखें।

सिंह-जोखिम भरा समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति अच्‍छी, संतान की स्थिति भी अच्‍छी है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

कन्‍या-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। रोजी-रोजगार थोड़ा मध्‍यम दिख रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक रहेगा। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी मध्‍यम गति से आगे बढ़ता रहेगा। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

तुला-शत्रुओं पर दबदबा कायम रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।

वृश्चिक-बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। महत्‍वपूर्ण निर्णय अभी न लें। विद्यार्थी कोई नई शुरुआत न करें। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेंगे आप। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-स्थिति ठीक है लेकिन घरेलू सुख बाधित है। रक्‍तचाप अनियमित हो सकता है। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में खलल पड़ सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति अच्‍छी, व्‍यापार भी अच्‍छा चलता रहेगा। केसर का तिलक लगाएं।

मकर-यदि कोई व्‍यापारिक शुरुआत करना चाहते हैं तो शुरू करें। अच्‍छा समय रहेगा। जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। अपने भी नाक, कान, गला की परेशानी हो सकती है। प्रेम और संतान सही चलता रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

कुंभ-पूंजी निवेश करने से बचें। कुटुम्‍बीजनों से कुछ परेशानी का अनुभव कर सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक रहेगा। सफेद वस्‍तु पास रखें।

मीन-बच्‍चों को लेकर मन थोड़ा खिन्‍न रहेगा। प्रेम में उतना साथ नहीं अनुभव करेंगे जितना आपको चाहिए। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें