ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyHoroscope Chhath Puja 20 November Leo people today will outnumber enemies and Scorpio will remain powerful know the condition of other zodiac signs

राशिफल छठ पूजा 20 नवंबर: सिंह राशि वाले आज शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे और वृश्चिक वाले पराक्रमी बने रहेंगे, जानें अन्य राशियों का हाल

ग्रहों की स्थिति-छठ पूजा की ढेर सारी बधाइयां। सूर्य, काल पुरुष के पंचम भाव के स्‍वामी हैं। पंचम भाव संतान के होते हैं। भगवान सूर्य की उपासना करके हम संतान की उत्‍पत्ति, उनके दीर्घायु और...

राशिफल छठ पूजा 20 नवंबर: सिंह राशि वाले आज शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे और वृश्चिक वाले पराक्रमी बने रहेंगे, जानें अन्य राशियों का हाल
ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय,गोरखपुरFri, 20 Nov 2020 05:43 AM
ऐप पर पढ़ें

ग्रहों की स्थिति-छठ पूजा की ढेर सारी बधाइयां। सूर्य, काल पुरुष के पंचम भाव के स्‍वामी हैं। पंचम भाव संतान के होते हैं। भगवान सूर्य की उपासना करके हम संतान की उत्‍पत्ति, उनके दीर्घायु और खुशहाल होने की कामना करते हैं। राहु वृषभ राशि में हैं। शुक्र और बुध तुला राशि में हैं। सूर्य और केतु वृश्चिक राशि में हैं। धनु में गुरु हैं। मकर में शनि और चंद्रमा हैं। मीन राशि में मंगल का गोचर है। ग्रहों की स्थिति थोड़ी मध्‍यम कही जाएगी क्‍योंकि चंद्रमा और शनि का योग विषयोग बनाता है जो मानसिक तौर पर थोड़ा मद्ध‍िम रखता है हर लिहाज से। 


राशिफल- मेष-शासन सत्‍ता पक्ष से कुछ भ्रामक सी स्थिति बनी रहेगी। समय खराब नहीं होगा लेकिन भ्रम की स्थिति रहेगी। व्‍यवसायिक स्थिति भी थोड़ा प्‍लस, माइनस में रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम मध्‍यम है। कुछ खराबी नहीं है लेकिन थोड़ा उदासी वाला माहौल रहेगा। नीली वस्‍तु का दान करें। 

वृषभ-मान सम्‍मान के प्रति थोड़ी सावधानी बरतें। बाकी सब चीजें ठीक रहेंगी। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक ठाक, प्रेम की स्थिति भी अच्‍छी है। शनिदेव को प्रणाम करें। उनकी पूजा-अर्चना करें। 

मिथुन-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम,प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। पीली वस्‍तु का दान करें। 


कर्क-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। उदर और वायु रोग से आप भी परेशान रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति आपकी सही चल रही है। 

सिंह-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। पैर में चोट लग सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। शनिदेव की अराधना करते रहें। 


कन्‍या-बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। कोई भी महत्‍वपूर्ण निर्णय अभी न लें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। बस थोड़ा मानसिक या भावुकतावश परेशान हो सकते हैं। नीली वस्‍तु पास रखें। 

तुला-घर की चीजों को शांत होकर निपटाएं। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। सीने में विकार हो सकता है। रक्‍तचाप थोड़ा अनियमित हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे। शनिदेव की अराधना करते रहें। 

वृश्चिक-पराक्रमी बने रहेंगे। यह पराक्रम आपको सफलता की ओर ले जाएगा। भाई-बहन के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आपका स्‍वास्‍थ्‍य ठीक चल रहा है। प्रेम की स्थिति भी ठीक चल रही है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप ठीक चल रहे हैं। नीली वस्‍तु का दान करें।

धनु-वाणी अनियंत्रित न होने दें। पूंजी निवेश अभी न करें। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। नेत्र विकार की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलेंगे। बस निवेश से बचें। 

मकर-थोड़ा सा प्‍लस, माइनस बना रहेगा। उर्जा का स्‍तर ऊपर-नीचे होता रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति अच्‍छी,व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। मां काली की अराधना करें।

कुंभ-साझेदारी में थोड़ी समस्‍या हो सकती है। काल्‍पनिक भय आपको ज्‍यादा परेशान करेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति ठीक ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप ठीक चल रहे हैं। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

मीन-आर्थिक मामले जल्‍दी से अच्‍छे होने वाले हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति थोड़ी सी मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। लाल वस्‍तु पास रखें। 


प्रस्‍तुति-
 अजय कुमार सिंह

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें