Hindi Newsधर्म न्यूज़Horoscope April 11 today rashifal : aaj ka rashifal 2021 today predictions this zodiac signs shine like sun today

राशिफल 11 अप्रैल : रविवार के दिन सूर्य की तरह चमक उठेगा इन राशियों का भाग्य, बढ़ेगा मान- सम्मान, जानें सभी राशियों का हाल

ग्रहों की स्थिति- शुक्र का प्रवेश मेष राशि में हो चुका है। वृषभ राशि में मंगल और राहु हैं। वृश्चिक राशि में केतु हैं। मकर राशि में स्‍वग्रही शनि हैं। कुंभ राशि में गुरु हैं और मीन राशि में सूर्य,...

Yogesh Joshi ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय, गोरखपुरSun, 11 April 2021 05:26 AM
share Share
Follow Us on
राशिफल 11 अप्रैल : रविवार के दिन सूर्य की तरह चमक उठेगा इन राशियों का भाग्य, बढ़ेगा मान- सम्मान, जानें सभी राशियों का हाल

ग्रहों की स्थिति- शुक्र का प्रवेश मेष राशि में हो चुका है। वृषभ राशि में मंगल और राहु हैं। वृश्चिक राशि में केतु हैं। मकर राशि में स्‍वग्रही शनि हैं। कुंभ राशि में गुरु हैं और मीन राशि में सूर्य, बुध और चंद्रमा विराजमान हैं।

राशिफल-

मेष- शारीरिक और मानसिक चंचलता बढ़ेगी। फिर भी मन परेशान रहेगा। शारीरिक स्थिति पर ध्‍यान दें। प्रेम में थोड़ी दूरी बनी रहेगी। राजसत्‍ता पक्ष के खिलाफ न हों, अन्‍यथा नुकसान की आशंका है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ- आर्थिक मामले सुलझेंगे। मन बेचैन रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित रहेगा। प्रेम में दूरी बनी रहेगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक चलेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

 

मिथुन- शासन सत्‍ता पक्ष से खट्टा-मीठा अनुभव करेंगे आप। प्रेम पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक रहेंगे। सूर्यदेव को जल देते रहें।

कर्क- भाग्‍यवश कुछ लाभ हो सकता है लेकिन शारीरिक, मानसिक और प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। अभी नीरसता के शिकार होंगे। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह- एक दिन और अभी परिस्थितियां प्रतिकूल रहेंगी। इसके बाद फिर अच्‍छे दिनों की ओर बढ़ेंगे आप। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब आप ठीक चल रहे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या- जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति मध्‍यम होगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक रहेंगे। रुक-रुक कर आगे बढ़ते जाएंगे। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला- विरोधियों पर हावी होंगे आप। विरोधी स्‍वयं नतमस्‍तक होंगे। पैरों में चोट न लगे इसका ध्‍यान रखिएगा। प्रेम में थोड़ा खट्टा-मीठा एहसास होगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक चलेंगे। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक- मन परेशान रहेगा। विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्‍छा समय नहीं रहेगा। संतान पक्ष के लिए बहुत अच्‍छा समय नहीं रहेगा। कुछ नुकसान की आशंका है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप ठीक चल रहे हैं। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

धनु- गृहकलह के शिकार हो सकते हैं। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में थोड़ी परेशानी आ सकती है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। सीने में विकार की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक चल रहे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें।

मकर- राह के रोड़े हट जाएंगे। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही समय रहेगा। भाई-बहन का साथ होगा। उनके स्‍वास्‍थ्‍य पर जरूर ध्‍यान दें। आपको भी नाक, कान, गले की परेशानी हो सकती है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही रहेगा। प्रेम के दृष्टिकोण से ठीक चल रहे हैं। बाकी सब ठीक है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ- वाणी अनियंत्रित हो सकती है। निवेश से अभी आपको बचना चाहिए। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक-ठाक चल रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित हो सकता है। पीली वस्‍तु का दान करें।

मीन- मन व्‍याकुल रहेगा। मानसिक स्थिति में थोड़ी नीरसता के शिकार रहेंगे। प्रेम साथ नहीं दे पाएगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक है। भगवान शिव की अराधना करते रहें। हो सके तो जलाभिषेक करें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।

अगला लेखऐप पर पढ़ें