ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyHoroscope 9 October Gemini zodiac signs will move forward like a heroheroine Leo will get a new source of income learn about other zodiac signs

राशिफल 9 अक्टूबर: मिथुन राशिवाले नायक-नायिका की भांति चमकते हुए आगे बढ़ेंगे, सिंह के आय के नए स्रोत बनेंगे, जानें अन्य राशियों बारे में

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा मिथुन राशि में हैं। शुक्र सिंह राशि में हैं। सूर्य कन्‍या राशि में हैं। बुध तुला राशि में हैं। केतु वृश्चिक में हैं। धनु राशि में गुरु हैं। मकर...

राशिफल 9 अक्टूबर: मिथुन राशिवाले नायक-नायिका की भांति चमकते हुए आगे बढ़ेंगे, सिंह के आय के नए स्रोत बनेंगे, जानें अन्य राशियों बारे में
ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय,गोरखपुरFri, 09 Oct 2020 07:21 AM
ऐप पर पढ़ें

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा मिथुन राशि में हैं। शुक्र सिंह राशि में हैं। सूर्य कन्‍या राशि में हैं। बुध तुला राशि में हैं। केतु वृश्चिक में हैं। धनु राशि में गुरु हैं। मकर राशि में शनि हैं। वक्री होकर मंगल मीन राशि में चल रहे हैं।

राशिफल-
मेष-
पराक्रम रंग लाएगा। जीवन में तरक्‍की करेंगे। भाग्‍य साथ देगा। प्रेम की स्थिति ज्ञानवान बनाएगी। स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा नहीं है। बचकर पार करें। लाल वस्‍तु पास रखें। सूर्यदेव को जल दें।

वृषभ-वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। थोड़ी धैर्य की स्थिति बनानी होगी। बाकी स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अच्‍छा चलता रहेगा। सफेद वस्‍तु का दान करें।


मिथुन-नायक-नायिका की भांति चमकते हुए आगे बढ़ेंगे। जिस चीज की जरूरत होगी। उसकी उपलब्‍धता होगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अच्‍छा चलता रहेगा। तरक्‍की करते हुए दिख रहे हैं।पीली वस्‍तु का दान करें।

कर्क-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो सकता है। सारी चीजों में दिक्‍कत दिख रही है आपको। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार सब कुछ बचाकर पार करना पड़ेगा। थोड़ा कठिन समय है। भगवान शिव की अराधना करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें। बहुत संयमित रहें।

सिंह-आर्थिक मामले सुलझेंगे। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। जीवन में प्रेम रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा। सब अच्‍छा चल रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। राजनीतिक लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति भी अच्‍छी हो गई है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण भी आप आगे बढ़ रहे हैं। अच्‍छी बात है। भगवान विष्‍णु की अराधना करें।

तुला-भाग्‍य साथ देगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। धार्मिक बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यापार सब अच्‍छा चलने लगा है। आगे बढ़ें। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-मध्‍यम समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बचाव पक्ष भी कमजोर है। बहुत बचाकर चलें। प्रेम और निर्णय लेने की क्षमता साथ देगी। व्‍यावसायिक दृष्टिकोण से भी सही है लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। हनुमान चालीसा का पाठ करें। लाल वस्‍तु पास रखें।

धनु-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। व्‍यावसायिक लाभ मिलेगा। जीवन को एन्‍ज्‍वॉय करेंगे। प्रेम का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी अच्‍छा समय है। हरी वस्‍तु का दान करें।

मकर-गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। प्रेम साथ देगा। स्‍वास्‍थ्‍य सुधरेगा और व्‍यावसायिक स्थिति अच्‍छी दिख रही है। हरी वस्‍तु पास रखें।

कुंभ-भावुकता पर नियंत्रण के अलावा कोई समस्‍या नहीं है। बस भावुक न हों आप। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति में थोड़ी सी तू-तू,मैं-मैं हो सकती है। व्‍यावसायिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। हरी वस्‍तु पास रखें। गणेश जी की वंदना करें।

मीन-घर में कुछ उत्‍सव सम्‍भव है। बहुत दिनों बाद हर दृष्टिकोण से आप अच्‍छे हो रहे हैं। धीरे-धीरे और अच्‍छे होते जाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सबकुछ बहुत अच्‍छा दिखाई पड़ रहा है। हरी वस्‍तु का दान करें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर। 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें