ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyHoroscope 31 May Rashiphal Leo should worship lord Vishnu know the condition of other zodiac signs

राशिफल 31 मई : सिंह राशि को करनी चाहिए भगवान विष्णु की आराधना और वृश्चिक राशि के जातक करें मां काली वंदना, जानें अन्य राशियों का हाल

ग्रहों की स्थिति-सूर्य और शुक्र वृषभ राशि में हैं। राहु और बुध मिथुन राशि में हैं। चंद्रमा दोपहर तक सिंह राशि और उसके बाद कन्‍या राशि में चले जाएंगे। धनु राशि में केतु हैं। गुरु और शनि   मकर...

राशिफल 31 मई : सिंह राशि को करनी चाहिए भगवान विष्णु की आराधना और वृश्चिक राशि के जातक करें मां काली वंदना, जानें अन्य राशियों का हाल
ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय,गोरखपुरSat, 30 May 2020 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्रहों की स्थिति-सूर्य और शुक्र वृषभ राशि में हैं। राहु और बुध मिथुन राशि में हैं। चंद्रमा दोपहर तक सिंह राशि और उसके बाद कन्‍या राशि में चले जाएंगे। धनु राशि में केतु हैं। गुरु और शनि   मकर राशि में हैं। मंगल कुंभ राशि में विराजमान हैं। ग्रहों की स्थिति अभी बिल्‍कुल साथ नहीं दे रही है। अपना ध्‍यान रखें। धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा।

राशिफल-
मेष
-कुछ ही घंटों में स्थिति थोड़ी और अच्‍छी होने जा रही है। मिला-जुला फल रहेगा। थोड़ा कलहकारी स्थिति का सृजन हो रहा है। थोड़ा भावुकता पर नियंत्रण रखें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। शत्रु पक्ष थोड़ा परेशान करने की कोशिश करेगा। स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार आपका ठीक चलने लगा है। सूर्यदेव को जल देते रहें।


वृषभ-घरेलू और आपकी व्‍यक्तिगत जिंदगी प्रभावित दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार भी बहुत अच्‍छा नहीं दिख रहा है। मध्‍यम समय चल रहा है। बचकर चलें। हरी वस्‍तु पास रखें। मां काली की वंदना करें।

मिथुन-कुछ भी निर्णय लेना चाहते हैं। सोचना चाहते हैं व्‍यापारिक तौर तरीकों से तो दोपहर तक कर लें। इसके बाद थोड़ा कलहकारी सृष्‍ट‍ि का सृजन होने लगेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक ठाक है। अच्‍छे की ओर जा रहा है। व्‍यापार भी ठीक है। प्रेम में दूरी बनी रहेगी। मां काली की वंदना करें।अच्‍छा होगा।

कर्क-आप द्वारा किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा। योजनाएं फलीभूत होंगी। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार और प्रेम तीनों थोड़ा और बेहतर स्थिति में जा रहा है। बजरंग बाण का पाठ करें। अच्‍छा रहेगा।

सिेंह-मिला-जुला फल बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक चल रहा है। प्रेम और व्‍यवसाय मध्‍यम गति से चल रहा है। बहुत रिस्‍क न लें। भगवान विष्‍णु की अराधना करें। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-दोपहर बाद बहुत अच्‍छी उर्जा आ जाएगी आपमें। जिस चीज की जरूरत होगी उसकी उपलब्‍धता होगी। बस दोपहर तक ध्‍यान रखें अपना। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यापार मध्‍यम से अच्‍छे की ओर जाने लगा है। गणेश जी की वंदना करें।

तुला-दोपहर तक अपने महत्‍वपूर्ण कार्य निपटा लें।इसके बाद थोड़ी चिंताकारी स्थिति का सृजन हो रहा है। खर्च की अधिकता, नेत्र विकार हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम, व्‍यापार तीनों मध्‍यम गति से चल रहा है। शनिदेव की अराधना करें।

वृश्चिक-शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग रहेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम की स्थिति अभी मध्‍यम दिखाई पड़ रही है। मां काली की वंदना करें।

धनु-स्थिति बेहतर होती जा रही है। व्‍यापारिक, प्रेम और स्‍वास्‍थ्‍य में कोई रिस्‍क न लें। हालांकि अभी कोई बहुत खराब स्थिति नहीं है लेकिन रिस्‍क लेने लायक अभी आप नहीं हैं। पीली वस्‍तु पास रखें। सब ठीक होगा।

मकर-भाग्‍यवर्धक दिनों का निर्माण होने लगा है। धीरे-धीरे अच्‍छे दिनों की ओर बढ़ने लगे हैं। कोई खराबी नहीं है।स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। व्‍यापार और प्रेम की स्थिति धीरे-धीरे ठीक हो रही है। शनिदेव की अराधना करें।

कुंभ-किसी भी तरह का कोई रिस्‍क न लें। अचानक परिस्थ्‍िातियां प्रतिकूल हो सकती हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार किसी में कोई रिस्‍क लेने की जरूरत नहीं है। मध्‍यम गति से चल रही हैं चीजें। मां काली की अराधना करें।

मीन-रोजी रोजगार में तरक्‍की दिख रही है। प्रेम में अच्‍छी बातें जुड़ेंगी। एक सुअवसर मिलता दिख रहा है। बस स्‍वास्‍थ्‍य में कोई रिस्‍क न लें। पीली वस्‍तु पास रखें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर। 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें