ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyHoli 2020 Preparations begin for Rangotsav before Holi in Barsana know when Laddu and Lattmar Holi will be played

Holi 2020: जानें कब खेली जाएगी लड्डू और लट्ठमार होली

Holi 2020: उत्तर प्रदेश में राधारानी की नगरी बरसाना में होली से पहले होने वाले रंगोत्सव की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। पिछले साल ब्रज तीर्थ विकास परिषद, उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग एवं पर्यटन...

Holi 2020: जानें कब खेली जाएगी लड्डू और लट्ठमार होली
एजेंसी,मथुरा,Tue, 04 Feb 2020 04:08 PM
ऐप पर पढ़ें

Holi 2020: उत्तर प्रदेश में राधारानी की नगरी बरसाना में होली से पहले होने वाले रंगोत्सव की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। पिछले साल ब्रज तीर्थ विकास परिषद, उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग एवं पर्यटन विभाग ने इसे आयोजित किया था। होली कार्यक्रम लड्डू होली के साथ 3 मार्च से शुरू होगा। 3 मार्च को अष्टमी के दिन बरसाना में लड्डू होली, 04 को लठामार होली का आयोजन किया जाएगा। वहीं 5 को दशमी के दिन नन्दगांव में लठामार होली, 05 को गांव रावल में लठामार एवं रंग होली, 06 को मथुरा कृष्ण जन्मभूमि एवं वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं होली, 07 को गोकुल में छड़ीमार होली, 09 को गांव फालैन में जलती हुई होली से पंडा का निकलना होगा

दरअसल इस परंपरा की शुरुआत द्वापर युग में श्रीकृष्ण की लीला की वजह से हुई। मान्यता है कि कृष्ण जी अपने सखाओं के साथ कमर में फेंटा लगाए राधारानी तथा उनकी सखियों से होली खेलने पहुंच जाते थे और उनके साथ ठिठोली करते थे जिस पर राधारानी और उनकी सखियां ग्वाल वालों पर डंडे बरसाया करती थीं। ऐसे में लाठी-डंडों की मार से बचने के लिए ग्वाल वृंद भी लाठी या ढालों का प्रयोग करते थे। यहीं परंपरा आज तक चली आ रही है।

इसके अलावा 09 मार्च को द्वारिकाधीश मंदिर से होली का डोला नगर भ्रमण को जाएगा, 10 को द्वारिकाधीश मंदिर में टेसुफूल/अबीर गुलाल की होली, 10 को ही संपूर्ण मथुरा जनपद क्षेत्र में अबीर/गुलाल/रंग की होली, 11 को दाऊजी का हुरंगा, इसी दिन गांव मुखराई में चरकुला नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गांव जाब में हुरंगा आयोजित किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें