Hindi Newsधर्म न्यूज़Holashtak 2020 Date puja vidhi to solve money and career promotion related problems
Holashtak 2020 Date: होलाष्टक में इस तरह करें पूजा, नौकरी में तरक्की के साथ पैसों की समस्या होगी दूर

Holashtak 2020 Date: होलाष्टक में इस तरह करें पूजा, नौकरी में तरक्की के साथ पैसों की समस्या होगी दूर

संक्षेप: Holashtak 2020 Date: हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार होलाष्टक होली से ठीक 8 दिन पहले से शुरू हो जाते हैं। हर साल होलाष्टक फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से पूर्णिमा तक रहते हैं। इस साल...

Tue, 3 March 2020 06:42 PMManju Mamgain लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

Holashtak 2020 Date: हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार होलाष्टक होली से ठीक 8 दिन पहले से शुरू हो जाते हैं। हर साल होलाष्टक फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से पूर्णिमा तक रहते हैं। इस साल होलाष्टक  03 मार्च से 09 मार्च तक रहेंगे। होलाष्टक (Holashtak) के इन 8 दिनों में शादी, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे हर शुभ काम को करने की मनाही होती है। लेकिन धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यदि कोई व्यक्ति होलाष्टक की पूजा के दौरान कुछ खास उपाय करता है तो उसे पैसे, करियर और नौकरी में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं होलाष्टक के दौरान कैसे करें पूजा ताकि आपको भी मिल सकें ये सारे शुभ फल।    

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

होलिका दहन का शुभ मुहूर्त: (Holika Dahan 2020 Shubh Muhurat)
होलिका दहन का दिन: 9 मार्च
संध्या काल में– 06 बजकर 22 मिनट से 8 बजकर 49 मिनट तक
भद्रा पुंछा – सुबह 09 बजकर 50 मिनट से 10 बजकर 51 मिनट तक
भद्रा मुखा – सुबह 10 बजकर 51 मिनट से 12 बजकर 32 मिनट तक

होलाष्टक (Holashtak) के दौरान ऐसे करें पूजा-
1. होलाष्टक के दौरान व्यक्ति को लड्डू गोपाल की विधि विधान से पूजा करनी चाहिए। पूजा करते समय गाय के शुद्ध घी और मिश्री से हवन करना उचित माना गया है। ऐसा करने व्यक्ति की संतान प्राप्ति की कामना पूरी होती है। 

2. जो व्यक्ति करियर में तरक्की चाहता है, उसे होलाष्टक में पूजा के दौरान जौ, तिल और शक्कर से हवन करना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को करियर में तरक्की मिलती है। 

3. यदि आपके मन में धन-संपत्ति की वृद्धि की इच्छा है तो होलाष्टक के दौरान कनेर के फूल, गांठ वाली हल्दी, पीली सरसों और गुड़ से हवन करने से आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है। ऐसा करने से धन-संपत्ति में वृद्धि के योग बनते हैं।

4.यदि किसी व्यक्ति की सेहत खराब रहती है तो ऐसे व्यक्ति को होलाष्टक के दौरान भगवान शिव का महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से शरीर के सब रोग दूर होकर व्यक्ति स्वास्थ्य हो जाता है। 

Manju Mamgain

लेखक के बारे में

Manju Mamgain
मंजू ममगाईं लाइव हिन्दुस्तान में लाइफस्टाइल सेक्शन में चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। मंजू ने अपना पीजी डिप्लोमा भारतीय विद्या भवन, नई दिल्ली और ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से किया हुआ है। इन्हें पत्रकारिता जगत में टीवी, प्रिंट और डिजिटल का कुल मिलाकर 16 साल का अनुभव है। एचटी डिजिटल से पहले मंजू आज तक, अमर उजाला, सहारा समय में भी काम कर चुकी हैं। आज तक में लाइफस्टाइल और एस्ट्रोलॉजी सेक्शन लीड करने के बाद अब मंजू एचटी डिजिटल में लाइफस्टाइल सेक्शन के लिए काम कर रही हैं। और पढ़ें
जानें धर्म न्यूज़ ,Choti Diwali Wishes , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!