Hindi Newsधर्म न्यूज़Healing Tarot tarot card batayenge kaisa rahega aapke liye 5 november ka din janein rashifal

Healing Tarot : टैरो कार्ड बताएंगे कैसा रहेगा आपके लिए 5 नवम्बर 2019 का दिन

भूत, वर्तमान और भविष्य को लेकर जिज्ञासा रखने वाले लोग सिर्फ ज्योतिषशास्त्र में ही नहीं बल्कि टैरो कार्ड में भी काफी विश्वास रखते हैं। टैरो कार्ड विधा को मुख्य रुप से प्रश्न शास्त्र की तरह प्रयोग किया...

Pratima Jaiswal लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्ली Mon, 4 Nov 2019 08:49 PM
share Share
Follow Us on
Healing Tarot : टैरो कार्ड बताएंगे कैसा रहेगा आपके लिए 5 नवम्बर 2019 का दिन

भूत, वर्तमान और भविष्य को लेकर जिज्ञासा रखने वाले लोग सिर्फ ज्योतिषशास्त्र में ही नहीं बल्कि टैरो कार्ड में भी काफी विश्वास रखते हैं। टैरो कार्ड विधा को मुख्य रुप से प्रश्न शास्त्र की तरह प्रयोग किया जाता है। इसमें पूछे गए प्रश्न के अनुसार उत्तर देने के लिए तीन कार्ड निकाले जाते हैं और फिर कार्ड्स पर अंकित चित्रों में छुपे संकेतों से उत्तर दिया जाता है। टैरो कार्ड लगभग 2 हजार साल पुरानी एक अद्भुत और प्राचीन विधा है। सबसे पहले सेल्टिक नामक एक देश के कुछ लोगों ने सबसे पहले इस विधा के जरिए भविष्य के गर्भ में छिपे रहस्यों को जानने का प्रयास किया था। इस विधा के माध्यम से भविष्य में होने वाली घटनाओं को देखने, उनका आंकलन करने और उनसे जुड़ी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाता है। टैरो रीडर के अनुसार आज का दिन कुछ नया शुरू करने के लिए अच्छा है, यदि आपने पहले से कुछ करने के लिए सोच रखा है तो आज उस नए काम को शुरू करने का टाइम है। देखें सभी राशियों के लिए 5 नवम्बर कैसा रहने वाला है और उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं। आगे वीडियो में देखें सभी राशियों का भविष्य Healing Tarot विशेषज्ञ शिवानी खेतान से -


 

अगला लेखऐप पर पढ़ें