ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyHartalika Teej 2022 images Send Hartalika Teej mehndi design Teej greetings best messages on Happy Hartalika Teej

Hartalika Teej 2022 Wishes: आया तीज का त्यौहार, मेहंदी हाथों में रचा के, कर लो सभी श्रृंगार, सभी को बोलें -Happy Teej

Teej mehndi design: हरतालिका तीज के त्योहार पर इस दिन सोमवार का संयोग बन रहा है। शिवजी के इस व्रत में सोमवार होना एक अच्छा संयोग है। इस दिन महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाकर तैयार होंग

Hartalika Teej 2022 Wishes: आया तीज का त्यौहार, मेहंदी हाथों में रचा के, कर लो सभी श्रृंगार, सभी को बोलें -Happy Teej
Anuradha Pandeyलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 18 Sep 2023 09:18 AM
ऐप पर पढ़ें

hartalika teej ki hardik shubhkamnaye: हरतालिका तीज के त्योहार पर इस दिन सोमवार का संयोग बन रहा है। शिवजी के इस व्रत में सोमवार होना एक अच्छा संयोग है। इस दिन महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाकर तैयार होंगी और पूरे सोलह श्रृंगार करके व्रत शुरू करेगीं। इसके बाद अगले दिन चतुर्थी तिथि पर व्रत का पारण करेंगीं। हर महिला इस व्रत रखकर और कथा सुनकर अपने पति से अखंड सौभाग्या की कामना करती है। आप भी करें शिव-पार्वती से करें अखंड सौभाग्य की कामना-

आया तीज का त्यौहार, सखियों संग हो जाओ तैयार
मेहंदी हाथों में रचा के, कर लो सभी श्रृंगार
मुबारक हो आपको हरतालिका तीज का त्यौहार
Hartalika Teej Wishes

Hartalika Teej 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं
फूल खिले हैं बागों में, भोले बाबा की कृपा है
हम मिले एक दूसरे से भोले बाबा की कृपा है
हमेशा रखना ये साथ ऐसा ही
हरितालिका तीज पर यही कामना है। 
Hartalika Teej Wishes

इस हरियाली तीज पर गौरी-गणेश हरेंगे कष्ट
इनके साथ भोले बाबा की पूजा कर पाएंगे शिवशक्ति का संग
Hartalika Teej Wishes

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें