ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrologyhariyali teej 2018 celebrated today know hariyali teej muhurat timing

Hariyali teej 2018: हरियाली तीज आज, जानें इसका मुहूर्त का समय

श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को श्रावणी तीज या हरियाली तीज के नाम से जाना जाता है। हरियाली तीन 13 अगस्त दिन सोमवार को मनाई जाएगी। यह त्यौहार व्रत के रूप में लगभग पूरे उत्तर भारत में मनाया जाता...

Hariyali teej 2018: हरियाली तीज आज, जानें इसका मुहूर्त का समय
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 13 Aug 2018 11:16 AM
ऐप पर पढ़ें

श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को श्रावणी तीज या हरियाली तीज के नाम से जाना जाता है। हरियाली तीन 13 अगस्त दिन सोमवार को मनाई जाएगी। यह त्यौहार व्रत के रूप में लगभग पूरे उत्तर भारत में मनाया जाता है  इस दिन माता गौरी की पूजा कर अपने सुहाग की रक्षा की कामना करने के साथ ही महिलाएं सज-धजकर अपनी सहेलियों के संग हास परिहास करती हैं। इसके साथ श्रावण कृष्ण पक्ष की कजरी तीज, इसके बाद भादो मास की शुक्ल पक्ष की हरतालिका तीज सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष रहेंगी। इस व्रत को करवाचौथ के व्रत से भी ज्यादा कठिन माना जाता है क्योंकि इस व्रत को रखने वाली ज्यादातर महिलाएं पूरे दिन बिना पानी की एक बूंद पिए ही रहती हैं।

माना जाता है कि इस व्रत को निर्जला ही रखते हैं इस दिन कुछ खाया पिया नहीं जाता। आगे जानिए हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त क्या है

हरियाली तीज व्रत का मुहूर्त-

हरियाली तीज तिथि आरंभ : सुबह 8:38 बजे (13 अगस्त 2018) से
हरियाली तीज तिथि समाप्त : सुबह 5:46 बजे (14 अगस्त 2018) तक 

Hariyali teej 2018: गर्भवती महिलाएं इस तरह रखें हरियाली तीज का व्रत

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें