ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrologyhard work patience leads to success

सक्सेस मंत्र: हर सफलता के पीछे कठिन परिश्रम, धैर्य और समर्पण छिपा है

स्पेन के मशहूर पेंटर रहे पाब्लो पिकासो एक बार किसी सड़क से होकर गुजर रहे थे। वहीं से एक महिला भी गुजर रही थी। महिला ने पिकासो को देखा। वह उन्हें पहचान गई और दौड़कर उनके पास गई। महिला ने पिकासो से...

सक्सेस मंत्र: हर सफलता के पीछे कठिन परिश्रम, धैर्य और समर्पण छिपा है
लाइव हिन्दुस्तान ,नई दिल्लीSat, 11 Aug 2018 07:02 AM
ऐप पर पढ़ें

स्पेन के मशहूर पेंटर रहे पाब्लो पिकासो एक बार किसी सड़क से होकर गुजर रहे थे। वहीं से एक महिला भी गुजर रही थी। महिला ने पिकासो को देखा। वह उन्हें पहचान गई और दौड़कर उनके पास गई। महिला ने पिकासो से कहा- ‘मैं आपकी बड़ी प्रशंसक हूं। आपकी पेंटिंग मुझे बहुत पसंद है। क्या आप मेरे लिए भी एक पेंटिंग बना सकते हैं?’

महिला की बात सुनकर पिकासो मुस्कुराए और निवेदन करते हुए बोले- ‘मेरे पास पेंटिंग बनाने के लिए कुछ नहीं है। इस वक्त मेरे हाथ खाली हैं। मैं किसी और दिन आपके लिए पेंटिंग बना दूंगा।’

महिला बोली- ‘पता नहीं। किसी और दिन में आपको मिल पाऊंगी या नहीं। इसलिए आप आज ही मेरे लिए पेंटिंग बना दीजिए। महिला के बार-बार आग्रह करने पर पिकासो ने एक कागज का छोटा सा टुकड़ा लिया और अपनी शर्ट की जेब से पेन निकालकर कागज के टुकड़े पर कुछ बनाना शुरू कर दिया। दस सेकेंड के बाद पिकासो ने कागज पर ड्रॉइंग पूरी कर दी और महिला को देते हुए कहा- ‘यह लीजिए यह पेंटिंग लाखों डॉलर की है।’

महिला को अचंभा हुआ कि पिकासो ने कैसे दस सेकेंड में पेंटिंग पूरी कर दी और उसकी कीमत लाखों डॉलर बता रहे हैं। उस वक्त महिला ने पिकासो को धन्यवाद दिया और पेंटिंग लेकर चली गई। घर जाकर वह सोचने लगी कि पेंटिंग की कीमत के बारे में शायद पिकासो मजाककर कर रहे होंगे। पेंटिंग की सही कीमत जानने के लिए वह बाजार गई और देखकर दंग रह गई कि पेंटिंग की कीमत वाकई लाखों डॉलर है।

संयोग से एक बार फिर अचानक महिला की मुलाकात पिकासो से हुई। काफी उत्साहित होकर वह पिकासो से मिली और कहने लगी- सर आप एकदम सही थे। आपने जो पेंटिंग बनाई थी वह लाखों डॉलर की है। आगे अपनी बात जारी रखते हुए महिला ने कहा कि ‘मैं आपकी शिष्या बनना चाहती हूं। मैं भी सीखना चाहती हूं कि इतने कम समय में कैसे लाखों डॉलर की पेंटिंग बनती है।‘

पिकासो ने मुस्कुराते हुए महिला से कहा- मैंने जो पेंटिंग दस सेकेंड में बनाई है, उसकी कीमत लाखों डॉलर है। लेकिन, यह मेरे जीवन के तीस सालों की कीमत है। जिसे कला सीखने के लिए मैंने कठिन परिश्रम, संघर्ष, समर्पण से सींचा है। अगर तुम भी यह करना चाहती हो, तो अपने जीवन में इन चीजों को शामिल करो। तुम भी एक दिन ऐसी ही पेंटिंग बना सकोगी। पिकासो की बात सुनकर महिला अवाक रह गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें