ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyHappy raksha bandhan 2023 muhurat Purnima date two days Bhadra on 30 know when you can tie Rakhi

Happy raksha bandhan 2023: पूर्णिमा तिथि और रक्षा बंधन की तिथि दो दिन, 30 को भद्रा, जानें कब बांध सकेंगे राखी

Raksha Bandhan Muhurat Time 2023: रक्षाबंधन को लेकर इस बार लोगों के बीच कंफ्यूजन की स्थिति है कि आखिर किस दिन और किस समय राखी बांधना शुभ रहेगा। आप भी जानना चाहते हैं तो पढ़ें-

Happy raksha bandhan 2023: पूर्णिमा तिथि और रक्षा बंधन की तिथि दो दिन, 30 को भद्रा, जानें कब बांध सकेंगे राखी
Saumya Tiwariलाइव हिन्दु्स्तान,नई दिल्लीWed, 30 Aug 2023 07:07 AM
ऐप पर पढ़ें

Happy Raksha bandhan 2023 Muhurat: रक्षाबंधन का त्योहार हर साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता जाता है। लेकिन इस साल पूर्णिमा तिथि दो दिन होने के कारण लोगों के बीच कंफ्यूजन है कि आखिर रक्षाबंधन 30 या 31 अगस्त किस दिन मनाना सही रहेगा। इसके साथ ही 30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि के साथ ही भद्रा भी प्रारंभ हो रही है जो कि रात को समाप्त होगी। अगर आप भी राखी बांधने के शुभ मुहूर्त को लेकर भ्रमित हैं तो यहां जानें सही समय-

रक्षाबंधन पर भाई-बहन भेजें एक-दूसरे को ये चुनिंदा मैसेज, कहें- Happy Rakhi

पूर्णिमा तिथि कब से कब तक-

सावन मास की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से प्रारंभ होगी और 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट पर समाप्त होगी। भद्रा भी पूर्णिमा के साथ शुरू होगी और 30 अगस्त को रात 09 बजकर 02 मिनट पर समाप्त होगी।

30 व 31 अगस्त को राखी बांधने का शुभ समय-

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, राखी हमेशा भद्रारहित मुहूर्त में ही बांधी जाती है। भद्राकाल में राखी बांधना अशुभ माना जाता है। ऐसे में 30 अगस्त को रात 09 बजकर 02 मिनट के बाद ही राखी बांधना शुभ रहेगा। 30 अगस्त को राखी बांधने का शुभ समय 09:02 मिनट से रात 12 बजे तक रहेगा। इसके बाद 31 अगस्त को सूर्योदय से लेकर सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक राखी बांधी जा सकेगी।

रक्षाबंधन पर 700 साल बाद बन रहा पंच महायोग, जानें 30 और 31 अगस्त को राखी बांधने का शुभ समय

रक्षाबंधन से जुड़ी पौराणिक कथा-

रक्षाबंधन को लेकर कई पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं। उनमें से एक राजा बलि और देवी लक्ष्मी के बीच विश्वास के बंधन के बारे में है। ऐसा माना जाता है कि राजा बलि ने तीन बार विष्णु को हराने के बाद उन्हें अपने घर में कैद कर लिया था। लेकिन लक्ष्मी ने अपने पति को वापस पाने के लिए राजा बलि की कलाई पर एक धागा बांधा और बदले में उनसे करुणा और विश्वास के इस बंधन को चिह्नित करने के लिए कहा। राजा बलि मना नहीं कर सके और उन्हें भगवान विष्णु को उनके पास भेजने के लिए मजबूर होना पड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें