ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyHappy Navratri 2019 Share these selected Navratri greetings whatsapp status durga images and wishes to friends

Happy Navratri 2019: दोस्तों को शेयर करें ये चुनिंदा नवरात्रि शुभकामना संदेश

नवरात्रि घट स्थापना प्रतिपदा तिथि रविवार को सर्वार्थसिद्धि व अमृत सिद्धि योग में होगी। पंडित विवेक गैरोला ने बताया कि 29 सितंबर, 2 अक्टूबर और 7 अक्टूबर के दिन दो-दो योग रहेंगे। इन योगों में नवरात्र...

Happy Navratri 2019: दोस्तों को शेयर करें ये चुनिंदा नवरात्रि शुभकामना संदेश
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 29 Sep 2019 05:38 AM
ऐप पर पढ़ें

नवरात्रि घट स्थापना प्रतिपदा तिथि रविवार को सर्वार्थसिद्धि व अमृत सिद्धि योग में होगी। पंडित विवेक गैरोला ने बताया कि 29 सितंबर, 2 अक्टूबर और 7 अक्टूबर के दिन दो-दो योग रहेंगे। इन योगों में नवरात्र पूजा काफी शुभ रहेगी।  अन्य त्यौहारों की तरह नवरात्रि में भी अपनों को शुभ कामना संदेश, बधाई संदेश भेजना व हैप्पी नवरात्रि बोलने का प्रचलन है। ऐसे में इस काम को और आसान बनाते हुए हम आपके लिए यहां कुछ चुनिंदा नवरात्रि 2019 वॉट्सएप स्टेटस, फेसबुक मेसेज, विशेस और नवरात्रि एसएमएस लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं-

चाँद की चांदनी,
बसंत की बहार
फूलों की खुशबू
अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको
नवरात्रि का त्यौहार
शुभ नवरात्रि 2019

happy navratri 2019

 


नव दीप जले;
नव फूल खिले;
नित नयी बहार मिले;
नवरात्रि के इस पावन अवसर पर
आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले.
हैप्पी नवरात्रि 2019!

happy navratri 2019
 

माता तेरे चरणों मे
भेंट हम चढ़ाते हैं।
कभी नारियल तो
कभी फूल चढ़ाते हैं।
और झोलियाँ भर भर के
तेरे दर से लाते हैं।
हैप्पी नवरात्रि 2019!!

 

happy navratri photo

 


जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हे हाथ जोड़कर माँ से बिनती
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी
हैप्पी नवरात्रि 2019!!

 

घट स्थापना कल-
नवरात्र में मां के नौ रूपों का पूजन किया जाता है। शारदीय नवरात्र में शीत ऋतु के आगमन की सूचना देता है। शक्ति की उपासना आश्विन मास के प्रतिपदा से नवमी तक की जाती है। इस वर्ष नवरात्र 29 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक है। इस वर्ष 9 दिन की नवरात्र है। 29 सितम्बर रविवार को अश्वनी शुक्ल घट स्थापना शुभ मुर्हूत में की जानी चाहिए। 

घट स्थापना मुहूर्त -
पं0 आनन्द दुबे व ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि 29 को प्रात?काल कन्या लग्न में 6.01 से 7.24 तक एवं अभिजीत मुहूर्त दिन 11.33 से 12.20 तक घट स्थापना एवं देवी का पूजन किया जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें