Happy Lohri Wishes 2022: अपनों के चेहरे पर खिलेगी मुस्कान, इन शानदार SMS और फोटोज को भेजकर बोलें- 'हैप्पी लोहड़ी'
आज लोहड़ी है। लोहड़ी का त्योहार 13 जनवरी को मनाया जाता है। लोहड़ी के दिन लोग शाम को आग जलाते हैं और ढ़ोल-नगाड़ों पर डांस करते हैं। लोहड़ी का त्योहार मकर संक्रांति के एक दिन पहले मनाया जाता है। लोहड़ी...

इस खबर को सुनें
आज लोहड़ी है। लोहड़ी का त्योहार 13 जनवरी को मनाया जाता है। लोहड़ी के दिन लोग शाम को आग जलाते हैं और ढ़ोल-नगाड़ों पर डांस करते हैं। लोहड़ी का त्योहार मकर संक्रांति के एक दिन पहले मनाया जाता है। लोहड़ी के दिन जश्न मनाने के अलावा लोग अपनों को इस खास दिन की बधाई भी भेजते हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कुछ बेस्ट मैसेज व इमेज जिन्हें भेजकर आप अपनों को बोल सकते हैं-लोहड़ी की हार्दिक बधाई।
1. ट्विंकल ट्विंकल यारां दी कार,
खड़के ग्लासी in the bar पंजाबी भंगड़ा ते मक्खन मलाई तुहानू
लोहरी दी लख लख वधाई
हैप्पी लोहड़ी।
आज लोहड़ी पर भेजें इन चुनिंदा SMS व Pics से बधाई, अपनों को बोलें- 'लोहड़ी की लख-लख बधाइयां'
2. तमाम सबूतों और गवाहों को नजर में रखते हुए
संदेश पढ़ने वाले को धारा 13-1-21 के तहत
हैप्पी लोहड़ी कहते हुए
जिंदगी भर खुश रहने का हुक्म सुनाया जाता है
लोहड़ी की शुभकामनाएं।
लोहड़ी को बनाएं खास इन खूबसूरत मैसेज और ग्रीटिंग्स के साथ, अपनों से कहें- 'हैप्पी लोहड़ी'
3. इस से पहले के लोहड़ी की शाम हो जाये,
मेरा मैसेज औरों की तरह आम हो जाये,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये,
आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं….
लोहड़ी पर क्यों जलाते हैं आग? यहां पढ़ें दुल्ला भट्टी की कहानी
4. जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज हो
वैसे-वैसे हमारे दुखों का अंत हो
लोहड़ी का प्रकाश आपकी जिन्दगी को प्रकाशमय कर दे।।
हैप्पी लोहड़ी
5. हवाओं के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं,
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना,
हमने सबसे पहले आपको लोहड़ी का पैगाम भेजा है।।
हैप्पी लोहड़ी
6. दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं
नाम है मेरा संदेश,
आपको हैप्पी लोहड़ी विश करने आया हूं।।
लोहड़ी की शुभकामनाएं।