ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyHappy Karwa Chauth 2020 Wishes Romantic Message image sms shayari karva chauth wallpaper quotes for husband and wife

Karwa Chauth 2020 Wishes: करवा चौथ पर भेजें ये शानदार और स्पेशल इमेज और SMS, रिश्तों में घोल देंगे मिठास

करवा चौथ व्रत इस साल 4 नवंबर यानी आज है। यह व्रत सुहागिन स्त्रियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं। पति इस दिन पत्नी को स्पेशल फील कराने...

Karwa Chauth 2020 Wishes: करवा चौथ पर भेजें ये शानदार और स्पेशल इमेज और SMS, रिश्तों में घोल देंगे मिठास
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 04 Nov 2020 09:23 AM
ऐप पर पढ़ें

करवा चौथ व्रत इस साल 4 नवंबर यानी आज है। यह व्रत सुहागिन स्त्रियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं। पति इस दिन पत्नी को स्पेशल फील कराने के लिए रोमांटिक शायरी, मैसेज, इमेज या कोट्स भेजकर करवा चौथ की बधाई देते हैं। हम आपको बता रहे हैं करवा चौथ पर कुछ खास मैसेज जिन्हें भेजकर बहू सास को, सास बहू को, पति पत्नी को और पत्नी पति को बधाई दे सकत हैं।

1. व्रत रखा है मैंने, बस एक प्यार सी ख्वाहिश के साथ हो लंबी उम्र तुम्हारी
और हर जन्म मिले हमें एक दूसरे का साथ करवा चौथ की हार्दिक बधाई।

karva chauth

आज करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त,पूजा की विधि, कोरोनाकाल में रखें ये सावधानी

2. चांद को इतना तो मालूम है तू प्यासी है, 
तू भी अब उस के निकलने का इंतजार ना कर, 
भूख अगर जब्त से बाहर है तो कैसा रोजा,
इन गवाहों की जरूरत पे मुझे प्यार ना कर 
करवा चौथ की हार्दिक बधाई।

Karva Chauth 2018

3. जब तक ना देखें चेहरा आप का, 
ना सफल हो यह त्योहार हमारा, 
जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा
 करवा चौथ की हार्दिक बधाई।

करवा चौथ पर पति-पत्नी एक-दूसरे को भेजें ये रोमांटिक शायरियां, रिश्ते में घुलेगा प्यार का रंग

Karva Chauth 2018

4. हाथों में रंग-बिरंगी चूड़ियां
हाथों में मेहंदी सजाए गोरी सजनी
 सोलह श्रृंगार कर सजी है वो दुल्हन सी 
माथे पर मांग भरी है सिंदूरी
हैप्पी करवा चौथ

Karva Chauth 2018

5. चांद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,
चाँद संग चांदनी सी रहूं में उनके साथ उम्र भर
हैप्पी करवा चौथ।

6. सुहागिनें अपने हाथों पर चूड़ियां सजाएं
माथे पर अपने सिंदूर लगाएं
खड़ी हर सुहागन चांद के इंतजार में
रब करे पूरी उनकी मनोकामनाएं
हैप्पी करवा चौथ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें