विवाहित महिलाएं आज अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी। आज करवा चौथ पर बहत ही शुभ योग बन रहे हैं। करवा चौथ पर बने यह शुभ योग इस दिन सभी व्रती महिलाओं की मनोकामना क पूर्ति करेंगे। कुवांरी कन्याएं भी इस दिन अच्छे जीवनसाथी के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं। इस दिन हर महिला अपने पति की लंबी आयु की कामना करती है। आप भी अपनी पति और पति को इस मौके पर करवा चौथ विश करें। यहां हम आपके लिए लाएं है ऐसे ही मैसेज:
आज करवा चौथ का चांद निकल आया, संग लाया खुशियां हज़ार,
हर साल मनाएं हम यह त्योहार, उम्र भर आपको ईश्वर खुशियां दे हजार,
लगे मेरी भी उम्र आपको आप जिएं हजार हजार साल
Happy Karva Chauth 2020

करवा चौथ का पावन व्रत,
आपके लिए मैंने रखा,
पति -पत्नी के प्रेम और सम्मान के कारण
ईश्वर ने हमारा यह अटूट रिश्ता बना रखा
Happy Karva Chauth 2020
इस जिंदगी में मुझे जो मिला तेरा साथ है,
दुःख सारे मिट गए , अब हर खुशियां मेरे साथ हैं.
Happy Karva Chauth 2020