ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyHappy Ganesh Chaturthi 2020 10 day festival of Ganesh Puja starts from 22 August send these quotes ganesh photo whatsapp status greeting message to friends

Happy Ganesh Chaturthi 2020: गणेश पूजा का 10 दिवसीय उत्सव 22 अगस्त से शुरू, दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश

Happy Ganesh Chaturthi 2020: गणेश चतुर्थी का पर्व इस साल 22 अगस्त यानी शनिवार को मनाया जाएगा। भाद्रपद शुक्लपक्ष की चतुर्थी तिथि 21 अगस्त को रात 11:03 बजे से शुरू होगी और 22 अगस्त को शाम 07:57 तक...

Happy Ganesh Chaturthi 2020: गणेश पूजा का 10 दिवसीय उत्सव 22 अगस्त से शुरू, दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 22 Aug 2020 07:05 AM
ऐप पर पढ़ें

Happy Ganesh Chaturthi 2020: गणेश चतुर्थी का पर्व इस साल 22 अगस्त यानी शनिवार को मनाया जाएगा। भाद्रपद शुक्लपक्ष की चतुर्थी तिथि 21 अगस्त को रात 11:03 बजे से शुरू होगी और 22 अगस्त को शाम 07:57 तक रहेगी। मूर्ति स्थापना के साथ ही बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता भगवान गणेश का 10 दिवसीय जन्मोत्सव मनाया जाएगा। 22 अगस्त को अत्यंत शुभ मुहूर्त की पूजा के साथ ही गणेशोत्सव की शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद अगले 10 दिन तक मूर्ति विसर्जन तक गणेशोत्सव मनाया जाएगा। गणेश चतुर्थी पर गणपति की स्थापना करके लोग 10 दिन उन्हें अपने घर रखते हैं और उनकी अराधऩा करते हैं। गणपति को तीन, पांच, सात और दस दिन के लिए विराजमान किया जाता है। भगवान गणेश के पावन जन्मोत्सव के मौके पर आप भी अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को को मैसेज, ग्रीटिंग्स, फोटो और गणेश पूजा मंत्र भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं- 


चतुर्थी तिथि (दृगपंचांग के अनुसार)- 
चतुर्थी तिथि आरम्भ - 21 अगस्त 2020 को रात्रि 11:03 से
चतुर्थी तिथि समाप्त - 22 अगस्त 2020 को शाम 07:57 तक

गणेश प्रतिमा स्थापना व पूजन का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त :
 22 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 22 मिनट से शाम 4 बजकर 48 मिनट तक चर, लाभ और अमृत के चौघड़िया है।

ॐ एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात्।
-Happy Ganesh Chaturthi

 

गजाननं भूतगणाधिसेवितं कपित्थजम्बूफलचारुभक्षणम्।
उमासुतं शोकविनाशकारकम् नमामि विघ्नेश्वरपादपङ्कजम् ॥
-हैप्पी गणेश चतुर्थी 2020

ॐ वक्रतुण्ड़ महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्एषु सर्वदा।।
-हैप्पी गणेश चतुर्थी 2020

 

विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय लम्बोदराय सकलाय जगद्धिताय |
नागाननाय श्रुतियज्ञविभूषिताय गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते ||
-हैप्पी गणेश चतुर्थी 2020

 

गणपतिर्विघ्नराजो लम्बतुण्डो गजाननः।
द्वैमातुरश्च हेरम्ब एकदन्तो गणाधिपः॥
विनायकश्चारुकर्णः पशुपालो भवात्मजः।
द्वादशैतानि नामानि प्रातरुत्थाय यः पठेत्‌॥
विश्वं तस्य भवेद्वश्यं न च विघ्नं भवेत्‌ क्वचित्‌।
-हैप्पी गणेश चतुर्थी 2020


प्रातर्नमामि चतुराननवन्द्यमानमिच्छानुकूलमखिलं च वरं ददानम् |
तं तुन्दिलं द्विरसनाधिपयज्ञसूत्रं पुत्रं विलासचतुरं शिवयोः शिवाय ||
-Happy Ganesh Chaturthi

 

 

 

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें