ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrologyhappy ganesh chaturthi 2018 wish your friends this ganesh chaturthi with best ganesh mantras ganesh photos sms wallpaper and whatsapp status

Happy ganesh chaturthi 2018: गणपति के इन मंत्रों से अपनों को भेजें शुभकामना संदेश और तस्वीरें

गणेश चतु्र्थी का पर्व कल 13 सितंबर को देशभर में मनाया जा रहा है। विघ्‍नहर्ता भगवान गणेश का जन्‍म आज के ही दिन हुआ था। इसीलिए लोग गणेश भगवान की विशेष  पूजा अर्चना करते हैं। महाराष्ट्र और...

Happy ganesh chaturthi 2018: गणपति के इन मंत्रों से अपनों को भेजें शुभकामना संदेश और  तस्वीरें
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 13 Sep 2018 09:02 AM
ऐप पर पढ़ें

गणेश चतु्र्थी का पर्व कल 13 सितंबर को देशभर में मनाया जा रहा है। विघ्‍नहर्ता भगवान गणेश का जन्‍म आज के ही दिन हुआ था। इसीलिए लोग गणेश भगवान की विशेष  पूजा अर्चना करते हैं। महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में ज्यादातर लोग भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करते हैं और पूरे 9 दिन तक उत्सव मनाते हैं। हालांकि यह चलन अब पूरे उत्तर भारत में देखने को मिलने लगा है। हिन्दु पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, किसी भी शुभ कार्य से पहले भगवान गणेश पूजा की जाती है। गणेश चतुर्थी तिथि 12 सितंबर 2018 को शाम 4 बजकर 07 मिनट से प्रारम्भ होगी और 13 सितंबर 2018 को दोपहर 02 बजकर 51 मिनट पर समाप्त होगी। अन्य त्यौहारों की तरह ही गणेश चतुर्थी के अवसर पर भी लोग एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भेजकर बधाई देते हैं। कुछ लोग भगवन गणेश के वॉलपेपर, फोटो, मंत्र और शुभकामना संदेश भेजकर एक-दूसरे को विश करते हैं। यहां भगवान गणेश के कुछ महत्वपूर्ण मंत्र दे रहे हैं जिन्हें आप अपने करीबियों को भेजकर शुभकामना संदेश दे सकते हैं- 

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥
Happy Ganesh Chaturthid


गजाननं भूतगणाधिसेवितं कपित्थजम्बूफलचारुभक्षणम्।
उमासुतं शोकविनाशकारकम् नमामि विघ्नेश्वरपादपङ्कजम् ॥
Happy Ganesh Chaturthi

 

happy ganesh chaturthi 2018
 

ॐ गं गणपतये नम: 
Happy Ganesh Chaturthi


ॐ वक्रतुण्डैक दंष्ट्राय क्लीं ह्रीं श्रीं गं गणपते वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा।
Happy Ganesh Chaturthi


ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा। 
Happy Ganesh Chaturthi


ॐ एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्ति: प्रचोदयात।।
Happy Ganesh Chaturthi


'ऊं नमो हेरम्ब मदमोहित मम संकटान निवारय स्वाहा'
Happy Ganesh Chaturthi

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें