ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyHappy Eid Mubarak 2021 Wishes Quotes Messages Text Facebook Whatsapp Twitter Status

Happy Eid Mubarak 2021 Wishes : इन खूबसूरत संदेशों के जरिए दें ईद की मुबारकबाद

ईद मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार होता है। रमजान के पाक महीने में 29वें या 30वें दिन के बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है। ईद का त्योहार चांद के दीदार पर निर्भर करता है। जिस रात्रि में चांद दिखाई...

Happy Eid Mubarak 2021 Wishes : इन खूबसूरत संदेशों के जरिए दें ईद की मुबारकबाद
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 12 May 2021 04:09 PM
ऐप पर पढ़ें

ईद मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार होता है। रमजान के पाक महीने में 29वें या 30वें दिन के बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है। ईद का त्योहार चांद के दीदार पर निर्भर करता है। जिस रात्रि में चांद दिखाई दे उसके अगले दिन ईद मनाई जाती है। इस बार अगर 12 मई को चांद दिखाई दिया तो 13 मई को ईद मनाई जाएगी और अगर 13 मई को चांद दिखाई दिया तो 14 मई को ईद मनाई जाएगी। ईद के पावन दिन लोग एक- दूसरे के गले मिल ईद की मुबारकबाद देते हैं। इस बार कोरोना वायरस की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ध्यान रखने की आवश्यकता है। इस ईद आप इन खूबसूरत संदेशों के जरिए भी ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं...

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई दुःख और गम न हो
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक

कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना, 
कोई तुम्हारे इतने नाज उठाए तो बताना, 
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे, 
कोई हमारी तरह कहे तो बताना। 
ईद मुबारक

समुद्र को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार
को ईद का त्योहार मुबारक 

इस ईद दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते हैं वो मिल जाए आपको
ईद मुबारक़

सभी गम भुलाओं गाओ खुशियों के गीत
यही पैगाम लेकर आई है ईद, ईद मुबारक़

चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
हर घड़ी हो ख़ुशहाल,
उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योहार

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें