हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। इस साल यह त्योहार 27 अक्टूबर यानी आज मनाया जा रहा है। मान्यता है कि आज की रात मां लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करते हुए अपने भक्तों के घर जाती हैं। दिवाली का पांच दिवसीय उत्सव धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज तक मनाया जाता है। आज के दिन लोग शाम को अपने घरों में दिए जलाने के साथ आतिशबाजी का भी मजा लेते हैं। ऐसे में अगर आप भी दोस्तों- रिश्तेदारों को दिवाली की शुभकामनाएं, तस्वीरें, संदेश आदि भेजकर दिवाली विश करना चाहते हैं तो यहां आपके लिए मौजूद हैं कुछ चुनिंदा दिवाली शुभकामना संदेश और तस्वीरेंजिन्हें आप अपने दोस्तों के बीच शेयर कर सकते हैं-

श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं!!
-Happy Diwali...

एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास!!
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं...

दीपावली का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए आपके खुशियां अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार!!
-Happy Diwali...
-Happy Diwali...