ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyHappy Diwali Diwali puja time for Traders and deepawli is the new year of traders starts from Diwali

Happy Diwali: व्यापारी इस समय करें दिवाली पूजा, आज से शुरू होता है व्यापारियों का नया साल

दिवाली के दिन घर दीपों से रौशन होता है। इन दीपों के बाच मां लक्ष्मी घर में आकर सुख समृद्धि प्रदान करती हैं। इस बार दिवाली का मुहूर्त 6 बजकर 44 मिनट तक है। और 8 बजकर 15 मिनट तक रहेगा। मान्यता है कि...

Happy Diwali: व्यापारी इस समय करें दिवाली पूजा, आज से शुरू होता है व्यापारियों का नया साल
हमारे संवाददाता,देहरादून Sun, 27 Oct 2019 11:05 AM
ऐप पर पढ़ें

दिवाली के दिन घर दीपों से रौशन होता है। इन दीपों के बाच मां लक्ष्मी घर में आकर सुख समृद्धि प्रदान करती हैं। इस बार दिवाली का मुहूर्त 6 बजकर 44 मिनट तक है। और 8 बजकर 15 मिनट तक रहेगा। मान्यता है कि मां लक्ष्मी का पूजा प्रदोष काल में अच्छा माना जाता है। 

आचार्य डा. सुशांत राज बताते हैं कि मान्यता के अनुसार, दीपावली से व्यापारियों का नया साल शुरू होता है। इस दिन व्यापारी बही खातों, तराजू, नापतौल के औजारों की पूजा के साथ ही लक्ष्मी, गणेश की पूजा अर्चना करते है। बही खाता पूजन से पहले शुभ मुहूर्त में केसर युक्त चंदन, कुमकुम से स्वास्तिक का चिह्न बनाया जाता है। दीपावली पर इस बार बही खाता पूजन का शुभ मुहूर्त प्रदोष काल में शाम 5:38 बजे से रात 8:15 बजे तक है। वहीं जो व्यापारी इस दौरान पूजा अर्चना नहीं कर सकते हैं, वह रात 11 बजकर 38 मिनट से मध्यरात्रि 12 बजकर 28 मिनट तक भी बही खाता का पूजन कर सकते हैं।

Happy Diwali: दिवाली पर 37 साल बाद बना ये महासंयोग महालक्ष्मीजी की कृपा बरसाएगा, ये है लक्ष्मी पूजन का चौघड़िया मुहूर्त

Diwali rangoli 2019: दिवाली के लिए यहां देखें आसान से बनने वाले रंगोली डिजाइन VIDEO

Diwali puja: स्थिर लग्न में मां लक्ष्मी की पूजा का होता है खास महत्व, घर में आती है आर्थिक समृद्धि

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें