Happy Diwali 2020 Wishes:भगवान राम रावण का अंत कर दिवाली के दिन ही अयोध्या से 14 सालों के वनवास से लौट थे। इसी खुशी में दिवाली के दिन अयोध्या के लोगों ने घी के दिए जलाए थे और उत्सव मनाया था। तभी से दीपों का यह त्योहार मनाया जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी का भी विशेष पूजन किया जाता है। हालांकि इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण यह त्योहार थोड़ा फीका है। कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा रहा है। दिवाली के इस मौके पर आप दोस्तों रिश्तेदारों को दिवाली जरूर विश करें। इन बेहतरी न मैसेज, एसएमएस के जरिए आप दिवाली का त्योहार मना सकते हैं। यहां देखिए दिवाली के बेहतरीन मैसेज:
दीपावली आए, रंगोली बनाएं और फुलझड़ियां जलाएं
पटाखे जलाएं, दीपक की रौशनी से जग जगमगाए
Happy Diwali 2020

इस दिवाली जलाना हजारों दीपक
जिसके दीपक न हो तेल उसके लिए
एक उम्मीद का दीपक तुम भी जलाना
सही मायने में यही है हैप्पी वाली दिवाली
Happy Diwali 2020
सागर भरी खुशियां,
आसमान भरा प्यार,
मिठाई की खुशबू,
दीपों की बहार,
मुबारक हो आपको
दिवाली का त्यौहार
Happy Diwali 2020