मां लक्ष्मी की आगवानी को घर-घर, गली-गली छोटी दिवाली को जगमगा उठी। बिजली की झालरों, झूमर, लाइट्स से दमकती इमारतें दुल्हन की तरह सज गई हैं। रोशनी के इस पर्व में लोगों का उत्साह चरम पर है। धनतेरस के दूसरे दिन बाजारों में भी चकाचौंध के बीच खरीदारी हुई। दिवाली बाजारों में भी ग्राहकों की भीड़ उमड़ी। गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां, पूजन की सामग्री, लइया, खील, शक्कर के खिलौने की भी खूब बिक्री हुई।





