ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyHanuman Jayanti Hanuman ji 12 names will give you the benefit

हनुमान जयंती: हनुमान जी के 12 नाम लेने से बनेंगे बिगड़े काम

हनुमान जयंती: हनुमान जी के 12 नाम लेने से बनेंगे बिगड़ें काम

Anuradhaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Wed, 28 Mar 2018 05:21 PM

हनुमान जी के ये 12 नाम बनाएंगे सारे बिगड़े काम

हनुमान जी के ये 12 नाम बनाएंगे सारे बिगड़े काम1 / 2

हनुमान जयंती 31 मार्च को है। मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था। हनुमान जी के नाम के स्मरण मात्र से भक्तों की कष्ट दूर हो जाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना करने और उनके ये 12 नाम लेने से हनुमान जी की विशेष कृपा मिलती है। आगे पढ़ें कौन-कौन से हनुमान जी के 12 नाम
 

हनुमान जयंती विशेष: हनुमान जयंती पर करें ये 5 उपाय, मिलेगी कृपा

 

हनुमान जयंती: हनुमान जी के 12 नाम लेने से बनेंगे बिगड़ें काम

हनुमान जयंती: हनुमान जी के 12 नाम लेने से बनेंगे बिगड़ें काम 2 / 2

 ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी के ये 12 नाम लेने से सभी बिगड़ें काम बन जाते हैं।  आइए जानें कौन से हैं वो नाम:

1 ॐ हनुमान

2 ॐ अंजनी सुत

3 ॐ वायु पुत्र

4 ॐ महाबल

5 ॐ रामेष्ठ

6 ॐ फाल्गुण सखा

7 ॐ पिंगाक्ष

8 ॐ अमित विक्रम

9 ॐ उदधिक्रमण

10 ॐ सीता शोक विनाशन

11 ॐ लक्ष्मण प्राण दाता

12 ॐ दशग्रीव दर्पहा

हनुमान जी को विशेष पान का बीड़ा चढ़ाएं। इसमें गुलकंद, बादाम कतरी डालें। ऐसा करने से भगवान की विशेष कृपा आपको मिलती है।

अजब संयोगः 9 साल बाद फिर से इस दिन पड़ेगी हनुमान जयंती, जानें कैसे करें पूजन

बजरंगबली का यह मंत्र, आपको रखेगा स्वस्थ और संपन्न
इस आलेख में दी गई जानकारियां धार्मिक आस्थाओं और लौकिक मान्यताओं पर आधारित हैं, जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है।

hanuman jayanti

Quiz Closed