Hindi News AstrologyHanuman Jayanti 2021 Wishes Send this photo message filled with devotion of Bajrangbali to your loved ones on Hanuman Jayanti
हनुमान जयंती 2021 पर अपनों को भेजें बजरंगबली की भक्ति से भरे ये फोटो मैसेज
आज हनुमान जन्मोत्सव है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था। राम भक्त और अंजनी पुत्र हनुमान जी का जन्मोत्सव देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जाता है। हालांकि इस...

Saumya Tiwariलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 27 Apr 2021 08:00 AM
ऐप पर पढ़ें
आज हनुमान जन्मोत्सव है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था। राम भक्त और अंजनी पुत्र हनुमान जी का जन्मोत्सव देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जाता है। हालांकि इस साल कोरोनावायरस से बचाव के लिए घर पर रहकर ही पूजा करना उचित है। मान्यता है कि कलियुग में बजरंगबली ही एकमात्र भगवान है जो अपने भक्तों की परेशानियां दूर करने और मुराद पूरी करने के लिए इस धरती पर विराजमान हैं। हनुमान जयंती के अवसर पर अपने सगे-संबंधियों, दोस्तों और प्रियजनों को भेजें ये बधाई संदेश-
'काट दो हमारे घोर दुखों का जाल..!', इन मैसेज और फोटो से भेजें अपनों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
आज हनुमान जन्मोत्सव की इन चुनिंदा मैसेज व इमेज से अपनों को भेजें बधाई
