Hanuman Jayanti 2021 : संकटमोचन से कोरोना संकट से उबराने की मंदिरों में हुई प्रार्थना
Hanuman Jayanti 2021 : हनुमान जयंती पर मंगलवार को राजधानी के मंदिरों में भगवान हनुमान से कोरोना संकट दूर करने को लेकर विशेष पूजा अर्चना की गई। साथ ही श्रद्धालुओं के परिवार में कोरोना काल में...
Hanuman Jayanti 2021 : हनुमान जयंती पर मंगलवार को राजधानी के मंदिरों में भगवान हनुमान से कोरोना संकट दूर करने को लेकर विशेष पूजा अर्चना की गई। साथ ही श्रद्धालुओं के परिवार में कोरोना काल में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे उसको लेकर प्रार्थना की गई। बड़े मंदिरों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद रहे।
यमुना बाजार के प्राचीन हनुमान मंदिर की प्रबंधक सावित्री देवी ने बताया कि कोरोना काल में श्रद्धालुओं के परिवारों में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे उसको लेकर पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर बंद रहा। कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के महंत सुरेश शर्मा ने बताया कि संकटमोचन से कोरोना संकट से देश को उबारने को लेकर प्रार्थना की। मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।