ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrologyhanuman jayanti 2018 will be held on this date after 9 years

अजब संयोगः 9 साल बाद फिर से इस दिन पड़ी हनुमान जयंती, जानें कैसे करें पूजन

2018 के मार्च महीने में काफी त्यौहार पड़ने वाले हैं। खास बात ये है कि हनुमान जयंती भी इसी महीने की 31 तारीख को पड़ेगी। हनुमान जयंती धूमधाम से मनाने के लिए मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई...

अजब संयोगः 9 साल बाद फिर से इस दिन पड़ी हनुमान जयंती, जानें कैसे करें पूजन
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 31 Mar 2018 11:50 AM
ऐप पर पढ़ें

2018 के मार्च महीने में काफी त्यौहार पड़ने वाले हैं। खास बात ये है कि हनुमान जयंती भी इसी महीने की 31 तारीख को पड़ेगी। हनुमान जयंती धूमधाम से मनाने के लिए मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई है।


ऐसा संयोग 9 साल बाद बन रहा है कि हनुमान जयंती मार्च के महीने में पड़ेगी, वरना सामान्यतः यह अप्रैल में मनाई जाती है। गौरतलब है कि हनुमान जयंती चैत्र मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है। इससे पहले 2008 में भी हनुमान जयंती 31 मार्च को पड़ी थी।

आपको बता दें कि मार्च की पहली तारीख को होली का त्यौहार और इसके बाद रंग पंचमी, चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा, हिंदू नववर्ष मनाया गया। राम नवमी, महावीर जयंती, हनुमान जयंती और गुड फ्राइडे जैसे बड़े त्यौहार भी इसी महीने में पड़ेंगे।

यह है पूजन विधि

-पूर्व या उत्तर की ओर मुख करके लाल आसन पर बैठें।

-लाल धोती और ऊपर वस्त्र चादर, दुपट्टा आदि डाल लें।

-सामने छोटी चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर तांबे की प्लेट पर लाल पुष्पों का आसन देकर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करें।

-मूर्ति पर सिंदूर से टीका कर लाल पुष्प अर्पित करें।

-मूर्ति पर सिंदूर लगाने के बाद धूप-दीप, अक्षत, पुष्प एवं नैवेद्य आदि से पूजन करें।

-सरसों या तिल के तेल का दीप एवं धूप जलाएं।

-द्वादश नामों का स्मरण 151 बार करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें