Hanuman Janmotsav 2022 : अगले साल कब मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, जानें डेट
हर साल चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन भगवान श्री राम के भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। हनुमान जी के भक्तों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। हनुमान जी इस कलयुग में जागृत...

हर साल चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन भगवान श्री राम के भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। हनुमान जी के भक्तों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। हनुमान जी इस कलयुग में जागृत देव हैं। हनुमान जी के भक्त इस दिन को बड़े ही धूम- धाम से मनाया जाता है। हनुमान जी की कृपा से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर माता अंजनी की कोख से हनुमान जी ने जन्म लिया था। आइए जानते हैं अगले साल कब मनाया जाएगा हनुमान जी का जन्मोत्सव...
16 अप्रैल, 2022, शनिवार
- अगले साल यानी 2022 में हनुमान जी का जन्मोत्सव 16 अप्रैल, शनिवार के दिन मनाया जाएगा।
चैत्र पूर्णिमा तिथि प्रारंभ- अप्रैल 16, 2022 को 02:27:35 से
चैत्र पूर्णिमा तिथि समाप्त- अप्रैल 17, 2022 को 00:26:51 पर।
शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व होता है...
- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा- अर्चना करने का विशेष महत्व होता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से शनि दोषों से मुक्ति मिलती है।
हनुमान जी को प्रसन्न करने के आसान उपाय...
- हनुमान चालीसा का पाठ
हनुमान जी को खुश करने का सबसे आसान उपाय है नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए। हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।
श्री राम नाम का संकीर्तन
- जो व्यक्ति नियमित रूप से श्री राम नाम का संकीर्तन करता है उस पर हनुमान जी की विशेष कृपा रहती है। व्यक्ति को रोजाना श्री राम नाम का संकीर्तन करना चाहिए।
