ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyGuru Nanak Jayanti On the third day of Prabhat Pheri devotees visited the Guru bag Gurudwara

गुरुनानक जयंती: प्रभात फेरी के तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने किया गुरु का बाग गुरुद्वारा का दर्शन

गुरुनानक देवजी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार से डिजिटल फोटो प्रदर्शनी व लेजर शो का आयोजन होगा। सूचना व प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से गायघाट स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय...

गुरुनानक जयंती: प्रभात फेरी के तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने किया गुरु का बाग गुरुद्वारा का दर्शन
स्मार्ट टीम,पटना सिटी।Sat, 09 Nov 2019 10:29 AM
ऐप पर पढ़ें

गुरुनानक देवजी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार से डिजिटल फोटो प्रदर्शनी व लेजर शो का आयोजन होगा। सूचना व प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से गायघाट स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन में शुरु हो रहा प्रदर्शनी पन्द्रह नवंबर तक चलेगा। तख्तश्री हरिमंदिरजी प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार महेन्द्रपाल सिंह ढिल्लन ने कहा कि शनिवार को डिजिटल फोटो प्रदर्शनी व लेजर शो का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल फागू चौहान करेंगे।

प्रभातफेरी के दौरान ढोलक, झाल, मृदंग के धून पर झूमे लोग।

गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में तख्त साहिब से निकाली जा रही प्रभात फेरी के तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने गुरु का बाग गुरुद्वारा का दर्शन किया। शुक्रवार की अहले सुबह पटना साहिब में गुरुजी के जयकारे गूंज उठे। गुरुपर्व के सिलसिले में गुरु का बाग में शनिवार से अखंड पाठ शुरू होगा। जिसके समापन पर सोमवार को नगर कीर्तन निकाली जाएगी। पर्व का मुख्य समारोह मंगलवार को मनाया जाएगा। इस सिलसिले में रविवार को तख्त साहिब में अखंड पाठ रखा जाएगा। कमेटी के महासचिव सरदार महेन्दरपाल सिंह ढिल्लन ने कहा कि प्रकाशोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रिहाईश व लंगर का प्रबंध किया जा रहा है। मंगलवार को प्रभातफेरी गुरुद्वारा सोनारटोली जाएगी।

 

शुक्रवार सुबह हाथ में ध्वज लिए प्रभातफेरी के लिए निकले श्रद्धालु।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें