ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyGemstone For Rahu Bad Effect Know the benefits of wearing Gomed to Remove the bad effect of Rahu In Kundali Astrology in Hindi

Rahu Gemstone: कुंडली में राहु के अशुभ प्रभावों से राहत पाने के लिए धारण करें गोमेद, दूर होंगे सभी कष्ट

Gemstone For Rahu Bad Effect: कुंडली में राहु की अशुभ स्थिति के कारण जातक को कई कष्टों का सामना करना पड़ता है, लेकिन कुछ विशेष रत्नों की मदद से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। चलिए जानते हैं...

Rahu Gemstone: कुंडली में राहु के अशुभ प्रभावों से राहत पाने के लिए धारण करें गोमेद, दूर होंगे सभी कष्ट
Arti Tripathiलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 22 Oct 2023 06:11 AM
ऐप पर पढ़ें

Rahu Gemstone: कुंडली में राहु की अशुभ स्थिति के कारण जातक को जीवन में कई कष्टों का सामना करना पड़ता है। राहु के बुरे असर से जातक की मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है। मन अशांत रहा है। व्यक्ति अक्सर असंमजस की स्थिति में रहता है और सभी कार्यों में आत्मविश्वास की कमी महसूस होती है। इस स्थिति में रत्न शास्त्र में कई ऐसे रत्नों के बारे में बता गया है, जिसे धारण करने से व्यक्ति राहु दोष से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। चलिए जानते हैं इस खास रत्न के बारे में...

गोमेद रत्न: रत्न शास्त्र के अनुसार, गोमेद रत्न धारण करने से राहु के अशुभ दोषों से छुटकारा मिलता है। इस रत्न को पहनने से व्यक्ति सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहता हैं और जातक में आत्मविश्वास की कमी नहीं होती है। इस रत्न को पहनने से मानसिक तनाव दूर होता है और कुंडली में राहु की स्थिति मजबूत होती है, जिससे तरक्की की राह में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं। शत्रुओं से राहत मिलती है और जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। मान्यता है कि गोमेद धारण करने से जातक को बुरी नजर भी नहीं लगती है। अगर आप भी इन समस्याओं से गुजर रहे हैं तो ज्योतिषाचार्य की सलाह लेकर गोमेद पहन सकते हैं।

गोमेद धारण करने के नियम

गोमेद हमेशा सिल्वर अंगूठी या पेंडेंट में धारण करना चाहिए।
इस  रत्न को आर्दा, शतभिषा या स्वाति नक्षत्र में पहनना शुभ माना जाता है।
गोमेद पहनने से पहले शुक्रवार के दिन इसे गंगाजल, दूध और शहद के घोल में डाल दें।
शनिवार के दिन स्नानादि के बाद अंगूठी को साफ कपड़े से पोछ लें।
'ऊँ रां राहवे' मंत्र का 108 बार जाप करते हुए गोमेद अंगूठी मध्यमा उंगली में धारण कर लें।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें