Ganga Dussehra 2023: आज गंगा दशहरे पर मां गंगा के साथ भगवान शिव और हनुमान जी की भी पूजा देगी विशेष फल
गंगा दशहरा पर इस बार अद्वितीय योग बन रहे हैं। इस बार 29 मई और 30 मई दोनों दिन गंगा दशहरा मनाया जा रहा है। अद्वितीय योगों की बात करें तो पहला यह है कि कहा जा रहा है कि इस बार गंगा दशहरा पर जो संयोग बन
Ganga Dussehra 2023: गंगा दशहरा पर इस बार अद्वितीय योग बन रहे हैं। इस बार 29 मई और 30 मई दोनों दिन गंगा दशहरा मनाया जा रहा है। अद्वितीय योगों की बात करें तो पहला यह है कि कहा जा रहा है कि इस बार गंगा दशहरा पर जो संयोग बन रहे हैं वो काफी हद तक वैसे ही हैं, जो गंगा के अवतरण के समय बने थे। गंगा दशहरा पर गंगा स्नान और पूजन से 10 प्रकार के पापों तीन कायिक, चार वाचिक, तीन मानसिक का नाश होता है। इसलिए इसे दशहरा कहा गया है। दस पापों का हरने वाला। दूसरा यह है कि इस बार गंगा दशहरा पर ज्येष्ठ का आखिरी मंगल है। इसलिए इस दिन गंगा दशहरा पर मां गंगा की पूजा, शिवजी की पूजा और हनुमान जी की पूजा अति उत्तम रहेगी।
ज्योतिषियों की मानें तो मां गंगा का अवतरण ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि, बुधवार और हस्तनक्षत्र में हुआ था। इस बार भी काफी हद तक संयोग उस समय जैसे हैं। ज्योतिषियों के अनुसार इस बार के संयोगों की बात करें तो इस बार गंगा दशहरा ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी को मंगलवार 30 मई को है। इस दिन ग्रह नक्षत्रों की स्थिति देखी जाए तो हस्त नक्षत्र और सिद्धि योग, गरकरण, कन्या राशि में चंद्रमा रहेगा। इसलिए इस दिन गंगा स्नान और दान का कई गुना पुण्य मिलेगा। इस दिन स्नान, दान, जप, तप, व्रत और उपवास आदि करने चाहिए।
गंगा दशहरा शुभ मुहूर्त-
दशमी तिथि प्रारम्भ - मई 29, 2023 को 11:49 ए एम बजे
दशमी तिथि समाप्त - मई 30, 2023 को 01:07 पी एम बजे
हस्त नक्षत्र प्रारम्भ - मई 30, 2023 को 04:29 ए एम बजे
हस्त नक्षत्र समाप्त - मई 31, 2023 को 06:00 ए एम बजे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।