ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyGanesh Chaturthi Puja Muhurat 2023 Worship Ganpati Bappa at these auspicious times do not do these things

गणेश चतुर्थी पूजा मुहूर्त 2023: आज घर, दुकान ऑफिस व फैक्ट्री में गणपति बप्पा की इन मुहूर्तों में करें पूजा, जानें विधि

Ganesh Chaturthi Puja Muhurat 2023: मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की शुभ मुहूर्त में पूजा-पाठ करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। जानें पूजन के मुहूर्त व अन्य खास बातें-

गणेश चतुर्थी पूजा मुहूर्त 2023: आज घर, दुकान ऑफिस व फैक्ट्री में गणपति बप्पा की इन मुहूर्तों में करें पूजा, जानें विधि
Saumya Tiwariलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 19 Sep 2023 01:32 PM
ऐप पर पढ़ें

Ganesh Chaturthi Puja Muhurat 2023:  शास्त्रों के अनुसार, भगवान गणेश का जन्म भाद्रपद यानी भादो मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को हुआ था। इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर 2023, मंगलवार को है। इस साल गणेश चतुर्थी के दिन मंगलवार का शुभ संयोग बन रहा है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस योग में भगवान गणेश के विघ्नेश्वर स्वरूप की पूजा करने से मनचाहा परिणाम प्राप्त होता है। जानें भगवान गणेश की स्थापना व पूजन के अलग-अलग मुहूर्त, स्थापना विधि व किन बातों का रखें ध्यान-

गणेश चतुर्थी 2023: भूलकर भी न करें चंद्रदर्शन, पढ़ें श्रीकृष्ण से जुड़ी पौराणिक कथा

घर पर गणेश स्थापना और पूजा के मुहूर्त-

गणेश चतुर्थी के दिन घर पर गणेश स्थापना व पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 09 बजकर 30 मिनट से सुबह 11 बजे तक रहेगा। इसके अलावा सुबह 11 बजकर 25 मिनट से दोपहर 02 बजे तक शुभ मुहूर्त रहेगा।

दुकान, ऑफिस व फैक्ट्री के शुभ मुहूर्त-

गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा की स्थापना व पूजा के मुहूर्त सुबह 10 बजे से सुबह 11 बजकर 25 मिनट तक रहेगा। दोपहर 12 बजे से दोपहर 01 बजकर 20 मिनट तक रहेगा।

हरतालिका तीज चौघड़िया मुहूर्त: दोपहर 3:19 बजे से शुरू होंगे पूजन मुहूर्त, जानें अवधि 

गणेश मूर्ति स्थापना विधि-

1. सबसे पहले चौकी पर गंगाजल छिड़कें और इसे शुद्ध कर लें।
2. इसके बाद चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं और उस पर अक्षत रखें।
3. भगवान श्रीगणेश की मूर्ति को चौकी पर स्थापित करें।
4. अब भगवान गणेश को स्नान कराएं और गंगाजल छिड़कें।
5. मूर्ति के दोनों ओर रिद्धि-सिद्धि के रूप में एक-एक सुपारी रखें।
6. भगवान गणेश की मूर्ति के दाईं ओर जल से भरा कलश रखें।
7. हाथ में अक्षत और फूल लेकर गणपति बप्पा का ध्यान करें।
8. गणेश जी के मंत्र ऊं गं गणपतये नम: मंत्र का जाप करें।

ये है मूर्ति स्थापना का अति उत्तम मुहूर्त, जानें वर्जित चंद्रदर्शन टाइमिंग व विसर्जन की सही डेट

गणेश चतुर्थी पर इन बातों का रखें ध्यान-
1. भगवान गणेश की मूर्ति पर तुलसी और शंख से जल नहीं चढ़ाना चाहिए।
2. गणेश पूजन में नीले व काले रंग के वस्त्रों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
3. भगवान गणेश की दूर्वा और मोदक के बिना पूजा अधूरी रहती है।
4. भगवान गणेश की स्थापना करने के बाद मूर्ति को अकेले कभी न छोड़ें।
5. स्थापना के बाद मूर्ति को इधर-उधर न रखें, यानी मूर्ति न हिलाएं।