ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyGanesh Chaturthi 2023 Muhurat City Wise What is the auspicious time of worship in your city on Chaturthi

Ganesh Chaturthi Muhurat City Wise: गणेश चतुर्थी पूजन मुहूर्त मुंबई, दिल्ली, पुणे व नोएडा समेत अपने शहर का करें चेक

City Wise Auspicious time of Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। जानें आपके शहर में गणपति बप्पा के पूजन का क्या है शुभ मुहूर्त-

Ganesh Chaturthi Muhurat City Wise: गणेश चतुर्थी पूजन मुहूर्त मुंबई, दिल्ली, पुणे व नोएडा समेत अपने शहर का करें चेक
Saumya Tiwariलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 19 Sep 2023 09:32 AM
ऐप पर पढ़ें

Ganesh Chaturthi 2023 Shubh Muhurat In Different Cities: गणेश चतुर्थी का हिंदू धर्म में बहुत धार्मिक महत्व है। गणेश चतुर्थी हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जो भगवान गणेश को समर्पित है। यह त्योहार पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह दिन भगवान गणेश की पूजा के लिए सबसे शुभ दिनों में से एक माना जाता है। भगवान गणेश का जन्म भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को हुआ था। इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 19 सितंबर 2023 को मनाया जाएगा।

घर, दुकान ऑफिस व फैक्ट्री में गणपति बप्पा की इन मुहूर्तों में करें पूजा, जानें विधि

गणेश चतुर्थी 2023 तिथि कब से कब तक-

चतुर्थी तिथि 18 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट से प्रारंभ होगी और 19 सितंबर को दोपहर 01 बजकर 43 मिनट पर चतुर्थी तिथि समाप्त होगी।

इस अवधि में न करें चंद्रदर्शन-

18 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट से शाम 07 बजकर 46 मिनट तक और 19 सितंबर को सुबह 09 बजकर 45 मिनट से रात 08 बजकर 44 मिनट तक चंद्रदर्शन न करें।

गणेश चतुर्थी का महत्व-

गणेश चतुर्थी हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। यह त्योहार शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से प्रारंभ होकर अनंत चतुर्दशी तक चलता है। इस त्यौहार को गणेशोत्सव के नाम से भी जाना जाता है और यह पूरे देश में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। भगवान गणेश को बुद्धि, धन और भाग्य का देवता माना जाता है।

हरतालिका तीज चौघड़िया मुहूर्त: दोपहर 3:19 बजे से शुरू होंगे पूजन मुहूर्त, जानें अवधि

गणेश चतुर्थी का त्योहार मुख्य रूप से महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गोवा और तेलंगाना में मनाया जाता है। चतुर्थी तिथि के दिन चंद्रमा को देखने से बचना चाहिए क्योंकि यह अशुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि चतुर्थी तिथि के दिन चंद्रमा के दर्शन करने से व्यक्ति मिथ्या दोष या श्राप से पीड़ित हो सकता है।

गणेश चतुर्थी मंत्र-

1. ॐ गणेशाय नमः।
2. ॐ गं गणपतये नमः।

गणेश चतुर्थी पर विघ्नहर्ता की इस सरल विधि से करें स्थापना, जानें पूजन का मुहूर्त

गणेश चतुर्थी के अलग-अलग शहरों में पूजन मुहूर्त-

11:15 ए एम से 01:41 पी एम - पुणे
11:01 ए एम से 01:28 पी एम - नई दिल्ली
10:50 ए एम से 01:16 पी एम - चेन्नई
11:07 ए एम से 01:34 पी एम - जयपुर
10:57 ए एम से 01:23 पी एम - हैदराबाद
11:02 ए एम से 01:29 पी एम - गुरुग्राम
11:03 ए एम से 01:30 पी एम - चण्डीगढ़
10:17 ए एम से 12:44 पी एम - कोलकाता
11:19 ए एम से 01:43 पी एम - मुम्बई
11:01 ए एम से 01:26 पी एम - बेंगलूरु
11:20 ए एम से 01:43 पी एम - अहमदाबाद
11:01 ए एम से 01:28 पी एम - नोएडा