ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrologyfriday remedies shukrwar ke upay maa laxmi ki kripa kaise hoti hai dhan labh ke liye kya karein

शुक्रवार के दिन इस उपाय से करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न, होगा महालाभ

shukrwar ke upay : शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन मां लक्ष्मी की विशेष पूजा- अर्चना की जाती है। धन की कमी को दूर करने के लिए मां लक्ष्मी की अराधना करनी चाहिए।

शुक्रवार के दिन इस उपाय से करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न, होगा महालाभ
Yogesh Joshiलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 09 Jun 2023 05:33 AM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन मां लक्ष्मी की विशेष पूजा- अर्चना की जाती है।धन की कमी को दूर करने के लिए मां लक्ष्मी की अराधना करनी चाहिए। मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है। जिस व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है, उसे जीवन में सभी तरह के सुखों की प्राप्ति होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां लक्ष्मी का वास उसी घर में होता है जहां स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है। मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए घर में स्वच्छता रखें और सभी लोगों से प्रेम से बात करें। उस घर में भी मां लक्ष्मी नहीं रहती हैं जहां लोग क्रोध करते हैं। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इस दिन मां की आरती जरूर करें और मां को खीर का भोग लगाएं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान भाव के भूखे होते हैं। भगवान को प्रसन्न करने के लिए व्यक्ति को भाव से पूजा- अर्चना करनी चाहिए। 

17 जून को शनि की साढ़ेसाती वाले और ढैया वाले इन कामों को जरूर करें, दो बातों के कारण बहुत महत्वपूर्ण है दिन

मां लक्ष्मी आरती

ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता

तुमको निशदिन सेवत, मैया जी को निशदिन * सेवत हरि विष्णु विधाता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता

सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

दुर्गा रूप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता

जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता

कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता

सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता

खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

शुभ-गुण मन्दिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता

रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई नर गाता

उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता

तुमको निशदिन सेवत,

मैया जी को निशदिन सेवत हरि विष्णु विधाता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

(इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें