February 2022 Vrat and Tyohar: माघ अमावस्या से लेकर माघ पूर्णिमा तक, देखें फरवरी माह के व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट
हिंदू धर्म में हर दिन का अलग महत्व होता है। सोमवार से लेकर रविवार तक हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। हर महीने एकादशी और प्रदोष व्रत आते हैं। हर माह की तरह फरवरी में कई व्रत-त्योहार...

इस खबर को सुनें
हिंदू धर्म में हर दिन का अलग महत्व होता है। सोमवार से लेकर रविवार तक हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। हर महीने एकादशी और प्रदोष व्रत आते हैं। हर माह की तरह फरवरी में कई व्रत-त्योहार आएंगे। फरवरी में माघ अमावस्या से लेकर माघ पूर्णिमा समेत कई व्रत पड़ेंगे। यहां देखिए फरवरी 2022 के व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट-
1 फरवरी, मंगलवार- माघ अमावस्या
5 फरवरी, शनिवार- बसंत पंचमी
12 फरवरी, शनिवार- जया एकादशी
13 फरवरी, रविवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल ), कुंभ संक्रांति
16 फरवरी, बुधवार- माघ पूर्णिमा
20 फरवरी, रविवार- प्रदोष व्रत
27 फरवरी, रविवार- विजया एकादशी
28 फरवरी, सोमवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण)