Eid al-Adha 2021 Wishes: बकरीद की इन मैसेज और शायरी से भेजें मुबारकबाद, अपनों का दिन बनाएंगे खास
मुस्लिम धर्म को मानने वाले लोगों के लिए ईद-उल-अजहा दूसरा बड़ा त्योहार है। इसे बकरीद भी कहा जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, ईद-उल-अजहा का पर्व 12वें महीने की 10 तारीख को मनाया जाता है। बकरीद...

इस खबर को सुनें
मुस्लिम धर्म को मानने वाले लोगों के लिए ईद-उल-अजहा दूसरा बड़ा त्योहार है। इसे बकरीद भी कहा जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, ईद-उल-अजहा का पर्व 12वें महीने की 10 तारीख को मनाया जाता है। बकरीद रमजान खत्म होने के 70 दिन बाद मनाई जाती है। बकरीद (ईद-उल-अजहा) को कुर्बानी के तौर पर याद किया जाता है। इसके अलावा यह दिन वार्षिक हज यात्रा के अंत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। इस साल बकरीद 21 जुलाई 2021 (बुधवार) को पड़ रही है। कोरोना वायरस महामारी के कारण बीते साल की तरह इस साल भी बकरीद का त्योहार कोरोना नियमों का पालन करते हुए मनाया जाएगा। बकरीद के मौके पर आप अपने परिवारजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों को इन खास शायरी से भेज सकते हैं ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं-
1. तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।।
बकरीद मुबारक
2. ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां,
ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक,
इसीलिए कहते है ईद मुबारक।।
3. सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो बकरीद!!
4. अल्लाह की रहमत सदा आपके परिवार पर बरसे,
हर गम आपके परिवार से दूर रहे।
बकरा ईद की मुबारकबाद
5. सोचा किसी अपने से बात करूं,
अपने किसी खास को याद करूं,
किया जो फैसला बकरा ईद मुबारक कहने का,
दिल ने कहा, क्यों ना सबसे पहले आपसे शुरुआत करूं
बकरा ईद की मुबारकबाद
6. हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही हैं दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक