ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrologydo not do these things on nirjala ekadashi 2018

निर्जला एकादशी 2018: इस दिन भूलकर भी ना करें ये 5 काम

ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहा जाता है। इस बार यह 23 जून को है। स्कंद पुराण के अनुसार इस एकादशी पर व्रत करने से सालभर की सभी एकादशियों के व्रत के बराबर पुण्य फल मिल जाता...

 निर्जला एकादशी 2018: इस दिन भूलकर भी ना करें ये 5 काम
लाइव हिन्दुस्तान ,नई दिल्लीSat, 23 Jun 2018 07:56 AM
ऐप पर पढ़ें

ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहा जाता है। इस बार यह 23 जून को है। स्कंद पुराण के अनुसार इस एकादशी पर व्रत करने से सालभर की सभी एकादशियों के व्रत के बराबर पुण्य फल मिल जाता है। निर्जला एकादशी के दिन व्रत रखने के साथ ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम: का 108 बार जप करने से अक्षय पुण्य मिलता है। इस दिन कुछ काम करने की मनाही होती है। 

आइए जानते है क्या हैं वे काम

एकादशी की रात को सोना नहीं चाहिए। पूरी रात जागकर भगवान विष्णु की भक्ति करनी चाहिए। इससे भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है।

एकादशी के दिन पान खाना भी वर्जित माना गया है। पान खाने से मन में रजोगुण की प्रवृत्ति बढ़ती है। 

इस दिन चावल का सेवन नहीं करना चाहिए। कहा जाता है कि इस दिन चावल का सेवन करने वाला पाप का भागी बनता है।

चुगली करने से मान-सम्मान में कमी आ सकती है। कई बार अपमान का सामना भी करना पड़ सकता है।

एकादशी पर क्रोध भी नहीं करना चाहिए। इससे मानसिक हिंसा होती है।

ये जानकारियां धार्मिक आस्थाओं और लौकिक मान्यताओं  पर आधारित हैं, जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है।

निर्जला एकादशी कल: साल में 1 बार ही आती है यह एकादशी, करें ये 5 उपाय

निर्जला एकादशी 2018: जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और महत्व

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें