ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyDiwali Upay Do these remedies on Diwali prosperity will come every work will be done with the grace of Goddess Lakshmi

दिवाली पर कर लें ये उपाय, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा, द्वार आएगी समृद्धि

Lakshmi Ji Ke Upay: इस बार दीवाली 5 राजयोग के संयोग में पड़ रही है। दिवाली पर आर्थिक दिक्कतों से छुटकारा पाने के लिए कुछ उपाय किए जाते हैं।

दिवाली पर कर लें ये उपाय, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा, द्वार आएगी समृद्धि
Shrishti Chaubeyलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSun, 12 Nov 2023 02:42 PM
ऐप पर पढ़ें

Diwali, Lakshmi Ji Ke Upay: दीपों का त्योहार मानी जाती है दिवाली। दिवाली के दिन पूरे विधि-विधान से भगवान श्री गणेश और माता लक्ष्मी जी की पूजा-उपासना की जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन कुछ उपायों की मदद से जीवन में आ रही आर्थिक दिक्कतों को दूर किया जा सकता है। इसलिए अगर आप भी अपने घर में सुख-समृद्धि बढ़ाना चाहते हैं तो दिवाली के दिन जरूर इन उपायों को ट्राई करें-

Diwali पर जरूर करें ये काम, पूरे साल दरिद्रता नहीं भटकेगी आस-पास

कमल का पुष्प
कमल का पुष्प माता लक्ष्मी को बहुत ही ज्यादा प्रिय है। इसलिए आज शाम दिवाली की पूजा करते समय माता के चरणों में कमल का पुष्प अर्पित करें। इससे आपको मां का आशीर्वाद मिलेगा साथ ही आपकी सभी आर्थिक दिक्कतें धीरे-धीरे समाप्त होने लगेंगी।

पीली कौड़ियां
अपनी आय में वृद्धि करने के लिए और आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए पूजा में पीली कौड़ियां अर्पित करें। वहीं, सफेद कौड़ियों पर हल्दी लगाकर भी पूजा स्थान पर रखा जा सकता है। रातभर इन पीली कौड़ियों को पूजा स्थान पर माता के चरणों पर रखे रहने दें। फिर अगले दिन इन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख लें।

मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय हैं ये राशियां, खूब कमाती हैं धन-दौलत

कुबेर यंत्र
दिवाली के दिन कुबेर यंत्र और श्री यंत्र की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है। इसलिए इस दिन कुबेर यंत्र और श्री यंत्र को स्थापित कर पूरे विधि-विधान से उसकी पूजा जरूर करें।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें