ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrologydiwali lakshmi pooja to be held today at evening know the pooja time and puja widhi here

Diwali puja today: अत्यंत लाभकारी योग में दिवाली पूजा आज, जानें लक्ष्मी पूजा टाइम और विधि

अत्यंत लाभकारी योग के साथ आज शाम को दिवाली (Diwali 2018) पूजा यानी लक्ष्मी पूजा की जाएगी। करीब 6 दशक के बाद दिवाली पर ऐसा योग देखने को मिला है। गुरु और शनि का दुर्लभ योग बन रहा है। दिवाली पर देव...

Diwali puja today: अत्यंत लाभकारी योग में दिवाली पूजा आज, जानें लक्ष्मी पूजा टाइम और विधि
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 07 Nov 2018 04:56 PM
ऐप पर पढ़ें

अत्यंत लाभकारी योग के साथ आज शाम को दिवाली (Diwali 2018) पूजा यानी लक्ष्मी पूजा की जाएगी। करीब 6 दशक के बाद दिवाली पर ऐसा योग देखने को मिला है। गुरु और शनि का दुर्लभ योग बन रहा है। दिवाली पर देव गुरु बृहस्पति, मंगल के स्वामित्व वाली वृश्चिक राशि में रहेंगे। वहीं, त्रिग्रही और आयुष्मान, सौभाग्य योग के कारण दीपावली व्यापार, राजनीति और नौकरी करने वालों के लिए अधिक मंगलकारी होगी। उद्योग जगत को दिवाली पर ग्रहों का गिफ्ट मिलेगा। जानें आज घर और व्यवसायिक प्रितस्ठानों में लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त-

पूजा का समय-
घरों पर दिवाली के पूजन का मुहूर्त 
बुधवार को सायं 5.27  बजे से 8.06  बजे है। 
यह अवधि 1 घंटा 59 मिनट यानी लगभग दो घंटे रहेगी।

व्यावसायिक स्थलों पर पूजन मूहूर्त
प्रदोषकाल: शाम 5.30 से रात 8.16 बजे तक।
शुभ की चौघड़िया: शाम 7.08 से रात 8.46 बजे तक।
अमृत की चौघड़िया: रात्रि 8.46 से 10.23 बजे तक।

Diwali Rangoli : आज दिखेगी सबसे अच्छी रंगोली बनाने की होड़, देखें ये खास तस्वीरें


लक्ष्मी पूजा विधि-

  • लक्ष्मी जी का अकेले पूजन न करें मतलब श्रीनारायण के साथ लक्ष्मी पूजन करें।
  • सर्वप्रथम गुरु, गणेशजी, शंकर जी, श्रीनारायण, लक्ष्मीजी, सरस्वतीजी,काली जी, कुबेर का पूजन करें।
  • -फिर लक्ष्मी-गणेश जी का स्नान कराएं और दिवाली पूजन प्रारम्भ करें
  • -पूजन से पहले पीले अक्षत (चावल) लेकर पूजन का संकल्प अवश्य करें
  • -लक्ष्मी जी के मंत्र का जाप कमलगट्टे की माला से, सरस्वती जी का तुलसी या स्फटिक से, काली जी का रुद्गाक्ष की माला से करें।
  • -परिवार की सुख-शांति-समृद्धि के लिए मध्यरात्रि को - "ऊं सौभाग्यप्रदायिनी, रोगहारिणी, कमलवासिनी, श्रीप्रदायिनी महालक्ष्मये नम:" 11 बार अवश्य पढ़ें
  • -देवी को अनार और कमल पुष्प अर्पण करने से परिवार में प्रेम बढ़ता है।
  • -पूजन में 11 कौड़ी, 11 कमलगट्टे, मधु ( शहद) अवश्य रखें। ( व्यापारियों के लिए कौड़ी और कमलगट्टे की संख्या 5 है)

 

धन प्राप्ति मन्त्र
ॐ ह्रीं श्रीं श्रीं महालक्ष्मी नमः

विद्या प्राप्ति मन्त्र
ॐ ऐं


व्यापार वृद्धि
ॐ गं गं श्रीं श्रीं श्रीं मातृ नमः

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें