ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyDiwali 2023 Laxmi Pujan Samagri include 7 things in puja samagri to please maa lakshami

Diwali Laxmi Puja: दिवाली आज, लक्ष्मी पूजा में जरूर शामिल करें ये 7 चीजें, मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद

Diwali 2023 Laxmi Pujan Samagri: दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन के दौरान देवी लक्ष्मी की विधिवत पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। इसलिए पूजा में कुछ चीजों को जरूर शामिल करना चाहिए।

Diwali Laxmi Puja: दिवाली आज, लक्ष्मी पूजा में जरूर शामिल करें ये 7 चीजें, मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद
Arti Tripathiलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 12 Nov 2023 10:44 AM
ऐप पर पढ़ें

Diwali 2023 Lakshami Pujavidhi: देशभर में आज यानी 12 नवंबर 2023 को बड़े उत्साह और उमंग के साथ दिवाली मनाई जा रही है। दिवाली की शाम को धन, ऐश्वर्य और सुख-शांति की कामना करते हुए मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। मान्यता है कि रोशनी के इस पावन पर्व पर गणेश-लक्ष्मीजी की विधिवत पूजा से जातक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और सालभर घर में मां लक्ष्मी का वास रहता है। दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन के दौरान पूजा में कुछ चीजों को शामिल करना बेहद शुभ माना गया है। कहा जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और सुख-समृद्धि का वरदान देती है। आइए जानते हैं कि आज लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त और पूजा की विशेष सामग्री...

दिवाली का शुभ मुहूर्त: हर साल कार्तिक माह कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को दिवाली मनाया जाता है। इस साल 12 नवंबर 2023 को दोपहर 2 बजकर 43 मिनट पर दिवाली का आरंभ होगा और 13 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 56 मिनट पर समापन होगा। दिवाली में गणेश-लक्ष्मी की पूजा प्रदोष काल में की जाती है। इसलिए इस साल 12 नवंबर को ही दिवाली मनाया जा रहा है।

दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त: दिवाली के दिन शाम को 5:38 पीएम से लेकर 7: 35 पीएम तक लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा। इसके साथ ही 12 नवंबर की रात्रि को 11:35 पीएम से 13 नवंबर को 12:32 एएम तक लक्ष्मी पूजा का निशिता काल मुहूर्त बनेगा।

लक्ष्मी पूजन में शामिल करें ये चीजें: 

श्रीयंत्र: दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन के साथ श्रीयंत्र की पूजा करनाभी बेहद मंगलकारी माना गया है। मान्यता है कि इससे जातक को कभी धन की तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है और घर में मां लक्ष्मी का वास होता है।

पद चिन्ह: दिवाली पूजन के दौरान मां लक्ष्मी के पद चिन्ह की जरूर पूजा करें। मान्यता है कि ऐसा करने से सालभर देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है।

दक्षिणावर्ती शंख: शास्त्रों के अनुसार, लक्ष्मी पूजन में दक्षिणावर्ती शंख की पूजा जरूर करनी चाहिए। इसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है। दक्षिणावर्ती शंख को माता लक्ष्मी का भाई माना जाता है। इसलिए दिवाली पूजन में दक्षिवार्ती शंख की पूजा करना बेहद शुभ माना गया है।

खीर: मां लक्ष्मी को खीर बेहद प्रिय है। इसलिए लक्ष्मी पूजन के दौरान मां लक्ष्मी को खीर का भोग जरूर लगाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से लक्ष्मीजी प्रसन्न होती है और धन, वैभव का आशीर्वाद देती हैं।

पान का पत्ता: हिंदू धर्म में मांगलिक कार्यों में पान के पत्ता का इस्तेमाल करना बेहद शुभ माना गया है। मान्यता है कि लक्ष्मी पूजन में लक्ष्मी माता को पान का पत्ता अर्पित करने से जातक के जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं और घर में खुशहाली आती है।

पीली कौड़ी: दिवाली पूजन के समय मां लक्ष्मी को पीली कौड़ियां अर्पित करना चाहिए। धार्मिक मान्यता है कि लक्ष्मी पूजन के बाद पीली कौड़ियों को घर की तिजोरी में रखने से जातक को कभी धन की तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है।

कमल: मां लक्ष्मी को कमल का फूल बेहद प्रिय है। इसलिए दिवाली पूजन में मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उन्हें कमल का फूल जरूर चढ़ाना चाहिए।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें