ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyDiwali 2020 Date this year Deepawali and narak chaturdashi chhoti diwali on this date

Diwali 2020 Date: जानें इस बार दिवाली और नरक चतुर्दशी की क्या है सही तारीख

Diwali 2020 Date: इस बार 14 नवंबर को नरक चतुर्दशी यानी छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली एक ही दिन है। दरअसल कार्तिक मास की त्रयोदशी से भाईदूज तक दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। लेकिन इस बार छोटी...

Diwali 2020 Date: जानें इस बार दिवाली और नरक चतुर्दशी की क्या है सही तारीख
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 28 Oct 2020 07:06 AM
ऐप पर पढ़ें

Diwali 2020 Date: इस बार 14 नवंबर को नरक चतुर्दशी यानी छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली एक ही दिन है। दरअसल कार्तिक मास की त्रयोदशी से भाईदूज तक दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। लेकिन इस बार छोटी और बड़ी दिवाली एक ही दिन है। दरअसल कार्तिक मास की त्रयोदशी इस साल 13 नवंबर की है और छोटी और बड़ी दिवाली 14 नवंबर की हैं। 

Karwachauth 2020 Date : यह है करवाचौथ व्रत की पूजा और कथा पढ़ने का शुभ मुहूर्त

दिवाली 2020 (When is Deepawali 2020)-

दिन 15 नवंबर को गोवर्धन पूजा होगी और अंतिम दिन 16 नवंबर को भाई दौज या चित्रगुप्त जयंती मनाई जाएगी। दरअसल इस बार पंचांग के अनुसार द्वितीय तिथि नहीं जिसके कारण तिथि घट रही हैं। इस साल कार्तिक मास की अमावस्या 14 नवंबर 2020 को पड़ रही है। इस बार 14 नवंबर को दोपहर दो बजकर 18 मिनट तक नरक चतुर्दशी तिथि रहेगी। इसके बाद अमावस्या तिथि शुरू हो जाएगी।  अमावस्या तिथि 14 नवंबर से प्रारंभ होकर दोपहर 2 बजकर 17 मिनट से अगले दिन 15 नवंबर को सुबह 10 बजकर 36 मिनट तक रहेगी। ऐसे में दिवाली 14 नवंबर को मनाई जाएगी।

Sharad Purnima 2020: कोजागरी पूर्णिमा पर करें महालक्ष्मी का स्मरण, आएगी सुख- समृद्धि

Diwali 2020 Lakshmi Pujan
चूंकि दीपावली अमावस्या तिथि की रात और लक्ष्मी पूजन अमावस्या की शाम को होता है, इसलिए 14 नवंबर को ही महालक्ष्मी पूजन किया जाएगा। अमालस्या अगले दिन 15 नवबर को 10 बजे तक रहेगी। इसके अलावा धनतेरस त्रयोदशी तिथि 12 नवंबर 2020 की रात 09:30 बजे से लग रही है और 13 नवंबर तक रहेगी। लक्ष्मी पूजन शाम 5 बजे से 7 बजे तक किया जा सकता है।

Ahoi ashtami 2020: दिवाली से एक सप्ताह पहले आता है अहोई अष्टमी व्रत, यह पूजा मुहूर्त और कथा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें