ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyDiwali 2019 This is why Ganesha is worshiped on Diwali share this diwali whatsapp wish image quotes sticker whatsapp status of Lakshmi Ganesh

Diwali 2019: दिवाली पर इसलिए होती है गणेश जी की पूजा, शेयर करें लक्ष्मी गणेश की ये इमेज

भगवान गणेश बुद्धि के प्रतीक हैं तो मां लक्ष्मी धन-समृद्धि की। घरों में इन मूर्तियों को स्थापित कर पूजन करने से धन और सद्बुद्धि दोनों आएगी। शास्त्रों के अनुसार लक्ष्मी जी को धन का प्रतीक माना गया है,...

Diwali 2019: दिवाली पर इसलिए होती है गणेश जी की पूजा, शेयर करें लक्ष्मी गणेश की ये इमेज
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 26 Oct 2019 06:57 PM
ऐप पर पढ़ें

भगवान गणेश बुद्धि के प्रतीक हैं तो मां लक्ष्मी धन-समृद्धि की। घरों में इन मूर्तियों को स्थापित कर पूजन करने से धन और सद्बुद्धि दोनों आएगी। शास्त्रों के अनुसार लक्ष्मी जी को धन का प्रतीक माना गया है, जिसकी वजह से लक्ष्मी जी को इसका अभिमान हो जाता है। विष्णु जी इस अभिमान को खत्म करना चाहते थे इसलिए उन्हों ने लक्ष्मी जी से कहा कि स्त्री तब तक पूर्ण नहीं होती है, जब तक वह मां न बन जाये। लक्ष्मी जी के कोई पुत्र नहीं था, इसलिए यह सुन के वे बहुत निराश हो गयी। तब वे देवी पार्वती के पास गयीं। पार्वती जी को दो पुत्र थे इसलिए लक्ष्मी जी ने उनसे एक पुत्र को गोद लेने को कहा। पार्वती जी जानती थीं कि लक्ष्मी जी एक स्थान पर लंबे समय नहीं रहती हैं। इसलिए वे बच्चे की देखभाल नहीं कर पाएंगी, लेकिन उनके दर्द को समझते हुए उन्होंने अपने पुत्र गणेश को उन्हें सौंप दिया। इससे लक्ष्मी जो बहुत प्रसन्न हुईं। उन्होंने कहा कि सुख-समृद्धि के लिए पहले गणेश जी की पूजा करनी पड़ेगी, तभी मेरी पूजा संपन्न होगी। आप भी इस दिन शेयर करें गणेश और लक्ष्मी की ये इमेज और विशेज:

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KundaliniYogini (@kundaliniyogini) on

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Swatie Kapil (@yellowcaktus) on

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें