ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyDiwali 2018 do these work on diwali goddess Lakshmi will not go away

दिवाली 2018: दिवाली पर ये काम करेंगे तो कहीं रूठकर नहीं जाएंगी मां लक्ष्मी

दिवाली पर लक्ष्मी मां के स्वागत और पूजन के बाद कौन नहीं चाहेगा कि वो उनके घर में हमेशा के लिए बनी रहें, लेकिन लक्ष्मी चलायमान होती हैं। अगर आप उनका वास अपने घर में चाहती हैं तो कुछ उपाय आपकी मदद कर...

दिवाली 2018: दिवाली पर ये काम करेंगे तो कहीं रूठकर नहीं जाएंगी मां लक्ष्मी
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 03 Nov 2018 12:50 PM
ऐप पर पढ़ें

दिवाली पर लक्ष्मी मां के स्वागत और पूजन के बाद कौन नहीं चाहेगा कि वो उनके घर में हमेशा के लिए बनी रहें, लेकिन लक्ष्मी चलायमान होती हैं। अगर आप उनका वास अपने घर में चाहती हैं तो कुछ उपाय आपकी मदद कर सकते हैं।


लक्ष्मी के संग कुबेर की पूजा करें। पूजन के दौरान कुबेर जी को उत्तर की ओर रखें और उनका मुख दक्षिण की ओर हो। 
लक्ष्मी पूजा के दौरान पूजे गए शंख को अपनी तिजोरी में रखें। 
पुरानी मूर्तियों का विसर्जन रविवार, मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को न करें।
लक्ष्मी के संग सरस्वती का पूजन जरूर करें ताकि धन-लक्ष्मी का सदुपयोग कर सकें।
श्रीयंत्र को अभिमंत्रित कर उसकी रोज पूजा करें।  

diwali rangoli 2018: देखें एक से एक बेहतरीन रंगोली डिजाइन, ऐसे बनाएं

ताकि रूठ न जाएं मां लक्ष्मी
मां लक्ष्मी के आवभगत की ढेरों तैयारियों के बावजूद कई दफा हमसे कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिससे मां या तो आती ही नहीं या रूठकर लौट जाती हैं। मां लक्ष्मी को घर बुलाना और बसाना है तो कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है।

Diwali 2018: गुरु का गोचर तुला से वृश्चिक राशि में, मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय
घर में न रहे क्लेश का माहौल।
मां को शांति का माहौल पसंद है। ध्यान रखें लक्ष्मी पूजन के समय शोर न हो। पूजन के कुछ देर बाद ही पटाखे जलाएं।
घर को साफ व व्यवस्थित रखें। त्योहार वाले दिन घर में कहीं भी अंधेरा न होने दें।
दीप से दीप न जलाएं। ऐसा करना कर्ज बढ़ाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें