ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyDiwali 2017 This Diwali Laxmi Pooja should be done at 5 times the good fortune will be achieved

Diwali 2017: इस दिवाली लक्ष्मी पूजन के समय करें ये 5 उपाय, होगी सौभाग्य की प्राप्ति

दिवाली पर मां लक्ष्मी का स्थिर लग्न में पूजन किया जाता है। कहा जाता है कि स्थिर लग्न में पूजा

Anuradhaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Sun, 15 Oct 2017 04:47 PM

दिवाली पर मां लक्ष्मी का स्थिर लग्न में पूजन किया जाता है

दिवाली पर मां लक्ष्मी का स्थिर लग्न में पूजन किया जाता है1 / 6

दिवाली पर मां लक्ष्मी का स्थिर लग्न में पूजन किया जाता है। कहा जाता है कि स्थिर लग्न में पूजा और उपाय करने से मां लश्र्मी आपके घर में वास करती हैं। मां लक्ष्मी का कौड़ी से पूजन करने से मां लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती हैं। इसलिए लक्ष्मी पूजन के बाद दिवाली पर ये उपाय करें और मां लक्ष्मी की कृपा पाएं: 

कौड़ियों का उपाय

कौड़ियों का उपाय2 / 6

दिवाली पर स्थिर लग्न में पूजा करने के बाद कौड़ियों को लाल कपड़े में बांध कर घर की तिजोरी में रखना चाहिेए। 

जीवन में सुख और समृद्धि के लिए

जीवन में सुख और समृद्धि के लिए3 / 6

जीवन में सुख और समृद्धि के लिए दिवाली पर 11 कौड़ी का पूजन कर किसी गमले में रख दें। 

आर्थिक लाभ के लिए

आर्थिक लाभ के लिए 4 / 6

आर्थिक लाभ के लिए 3 गोमती चक्र, तीन कौड़ी और तीन काली हल्दी को एक पीले कपड़े में बांध कर दिवाली की रात्रि को पूजन कर अपनी तिजोरी में रखें।

दिवाली के दिन सूर्योदय से लेकर

दिवाली के दिन सूर्योदय से लेकर5 / 6

दिवाली के दिन सूर्योदय से लेकर दूसरे दिन के सूर्योदय तक अखंड दीपक जलाने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। 

ऐस प्राप्त करें मां लक्ष्मी का आशार्वाद

ऐस प्राप्त करें मां लक्ष्मी का आशार्वाद 6 / 6

व्यापार में सफलता के लिए 11 कौड़ियों और 11 गोमती चक्र को लक्ष्मी मंदिर में चढ़ा कर आएं और मां लक्ष्मी का आशार्वाद प्राप्त करें।