ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyDiwali 2017 On the occasion of hell Chaturdashi worship of Yamraj

दिवाली 2017: नरक चतुर्दशी के दिन करें यमराज की पूजा

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को नरक चतुर्दशी, यम चतुर्दशी, नरका चौदस का त्योहार मनाया जाता है।

Anuradhaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Wed, 18 Oct 2017 10:38 AM

दिवाली

दिवाली1 / 2

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को नरक चतुर्दशी, यम चतुर्दशी, नरका चौदस का त्योहार मनाया जाता है। छोटी दिवाली से पहले के दिन को ही नरक चतुर्दशी कहा जाता है। इस दिन यमराज की पूजा करने का विधान है। कहा जाता है कि इस दिन दीपदान करने और यमराज की पूजा करने से यमराज प्रसन्न होते हैं। यही नहीं इस घर के बाहर रात को चौमुखी दीपक जलाना चाहिए। आगे की स्लाइड में पढ़ें क्या करें छोटी दिवाली वाले दिन

पूजा का समय

पूजा का समय2 / 2

नरक चतुदर्शी के दिन सूर्योदय से पहले स्नान करना चाहिए। खासकर इस दिन पानी में तिल डालकर यमराज को तर्पण किया जाता है। इस दिन घर के बाहर चौमुखी दिया जलाना चाहिए। 

पूजा का समय: 18:00 से शाम 19:00 बजे