ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyDiamond This gem will make a hero from zero remember this before wearing it

Diamond: जीरो से हीरो बना देगा ये रत्न, धारण करने से पहले करें ये काम

Diamond Ring: हीरा कुछ लोगों का भाग्य चमका सकता है तो कुछ के लिए अशुभ भी साबित हो सकता है। इसलिए आइए जानें हीरा रत्न कब, कैसे और किसको धारण करना चाहिए।

Diamond: जीरो से हीरो बना देगा ये रत्न, धारण करने से पहले करें ये काम
Shrishti Chaubeyलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीThu, 28 Sep 2023 02:17 AM
ऐप पर पढ़ें

Diamond Stone: ज्योतिष शास्त्र में रत्नों का विशेष महत्व माना गया है। वहीं, ग्रहों की स्थिति के अनुरूप ही रत्न धारण करने चाहिए। हीरा रत्न शुक्र ग्रह से संबंधित है, जो ऐश्वर्य, सुंदरता, शोहरत और रोमांस के कारक माने जाते हैं। सभी रत्नों में हीरा रत्न बेहद कीमती माना जाता है। हीरा धारण करने से शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है। वहीं, कई बार लोग नाम और दिखावे के चक्कर में गलत तरीके से हीरा धारण करते हैं। हीरा कुछ लोगों का भाग्य चमका सकता है तो कुछ के लिए अशुभ भी साबित हो सकता है। इसलिए आइए जानें हीरा रत्न कब, कैसे और किसको धारण करना चाहिए-

Sun Transit: बेहद खास है अक्टूबर का सूर्य गोचर, इन राशियों में मचेगी खूब हलचल

हीरा कब करें धारण?
शुक्र से संबंधित होने के कारण हीरे को शुक्रवार के दिन धारण करना शुभ माना जाता है। वहीं, इसे धारण करने से पहले शुद्धि करना जरूरी माना जाता है। 

हीरा कैसे करें धारण?
हीरे के रत्न को सोने या चांदी के धातु में जड़वा कर धारण किया जा सकता है। शुक्रवार के दिन गंगाजल, दूध और शहद से पहले हीरे की शुद्धि करें। फिर इसे माता लक्ष्मी के चरणों में अर्पित कर दें। माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना करें। कुछ देर के बाद इस रत्न को शुक्रवार के दिन ही धारण करना चाहिए। 

अक्टूबर में सूर्य-शुक्र समेत ये ग्रह बदलेंगे अपनी चाल, इन राशियों के बनेंगे बिगड़े काम

हीरा किसे पहनना चाहिए?
कुछ राशियों के लिए हीरा भाग्योदय का कारण भी बन सकता है। ज्योतिष विद्या की मानें तो मकर, मिथुन, कुंभ, कन्या, वृषभ और तुला राशि के लोग हीरा धारण कर सकते हैं। कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत या सकारात्मक होने पर हीरा धारण किया जा सकता है। वहीं, मंगल, गुरु और शुक्र एक साथ राशि में विराजमान हों तो हीरा धारण करने से बचना चाहिए। रत्न विद्या के मुताबिक, मूंगे और माणिक के साथ हीरा नहीं पहनना चाहिए। वहीं, हीरा धारण करने से पहले आपको अपने ग्रहों की स्थिति जरूर  देखनी चाहिए और एस्ट्रोलॉजर की सलाह लेना भी बेहतर रहेगा। 

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें